Advertisment

Shajapur Crime News : पुलिस को बड़ी कामयाबी, करीब 6 किलो चांदी बरामद

Shajapur: पुलिस को बड़ी कामयाबी, करीब 6 किलो चांदी बरामद Big success for the police, about 6 kg of silver recovered sm

author-image
Bansal News
Shajapur Crime News : पुलिस को बड़ी कामयाबी, करीब 6 किलो  चांदी बरामद

शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट।  जिले में संपत्ति संबंधी ममलों की पतारसी एंव कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर द्वारा थाना प्रभारियों एवं राजपत्रित अधिकारियों को लगातार निर्देशित किया गया है तथा इस चरण में जिला पुलिस द्वारा चोरी की एक बड़ी वारदात में माल मशरूका बरामद करने एवं आरोपीयों की गिरफ्तारी करने मे सफलता मिली है।एएसपी टी.एस.बघेल ने बताया कि उक्त अपराध मे पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एसडीओपी श्रीमति दीपा डोड़ने तथा कोतवाली थाना प्रभारी अवधेशकुमार शेषा की टीम ने कार्रवाही की है।

Advertisment

publive-image
घटनाक्रम में 20/09/ को फरियादी अब्दे अली निवासी गिरवर रोड ने रिपोर्ट किया कि नगर की मजार-ए-युसुफी दरगाह के ऑफिस के अंदर अलमारी के उपर रखे चाँदी के पतरों जो कि गेट मे लगाने हेतु रखी हुई थी करीबन 5-6 किलो चाँदी कोई अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गया जिस पर से थाना कोतवाली पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 449 / 2022 धारा 380 मादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/09/WhatsApp-Video-2022-09-24-at-21.17.15.mp4"][/video]

एएसपी ने बताया कि विवेचना के दौरान अपराध संपत्ति की पतारसी हेतु मजार में काम करने वाले एवं वहाँ आने जाने वाले लोगों पर रखी गई तथा पुछताछ की गयी एवं मुखबिर लगाये गये विवेचना मे अपहर्त संपत्ति 6 किलो 500 ग्राम चाँदी कीमती 3 लाख पचास हजार रू की बरामद कर 05 आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी 1 अब्दुल रसीद पिता अब्दुल रज्जाक, 2 आसिफ उर्फ जग्गा पिता अकरम खान 3. इमरान पिता अकरम खों 4. युनुस पिता महबुब खाँ निवासी सारंगपुर तथा 5 मुकेश कुमार उर्फ नाना सोनी पिता मोहनाल सोनी को गिरफ्तार किया गया।

Advertisment

उन्हौने बताया कि उक्त अज्ञात चोरी के गंभीर मामले में गठित टीम द्वारा लगातार विवेचना कर माल मशरूका एवं आरोपी की तलाश की गई इसी विवेचना की कढ़ी मे टीम को सफलता मिली है। इस मामले के खुलासे मे थाना प्रभारी कोतवाली ए०के० शेषा, उनि इनिम टोप्पो, प्रचार प्रदीप सिकरवार आर जगदीश मीणा तथा थाना लालघाटी से प्रकार चन्द्रपाल जाट, आरक्षक रामप्रसाद बामनिया, आरक्षक सीताराम पाटीदार आरक्षक जसवंत की भूमिका महत्वपुर्ण रही है। उपरोक्त उल्लेखनीय कार्य हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुरुष्कृत करने की घोषणा की गई है।

Bansal News Bansal News MP CG coronavirus bansal bhopal news bansal mp news bansal news today bansal mp today news Madhya Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi Pradesh Breaking Hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें