Naxalite Arrested: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। CRPF और छत्तीसगढ़ पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन कर गुरूवार को जिले से 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। सातों नक्सलियों की पहचान की जा चुकी है। सारे नक्सली प्रतिबंधित ग्रुप रिवोल्यूशनरी पीपुल्स काउंसिल (आरपीसी) के सदस्य है।
अधिकारियों ने बताया कि सुकमा के कोंडावल गांव के आसपास बुधवार देर रात सीआरपीएफ और छत्तीसगढ़ पुलिस की 141 बटालियन ने ज्वाइंट ऑपरेशन ऑपरेशन किया। इस दौरान 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार होने वाले नक्सलियों के नाम ये है- कलमू सत्यम, कलमू जोगा, मदिवी मंगा, मदकम ऐथा, किकिदी जोगा, वंदो उनगा और कलमू भीमा।
सभी प्रतिबंधित संगठन (RCP) के सदस्य
सीआरपीएफ ने एक बयान में कहा कि पकड़े गए सभी 7 नक्सली निम्मलगुडेम की प्रतिबंधित संगठन रिवोल्यूशनरी पीपुल्स काउंसिल (RCP) के सदस्य थे। उन्होंने बताया कि सत्यम, जोगा, मंगा और उनगा पिछले तीन वर्षों से आरपीसी के सदस्य हैं। अथा और जोगा पिछले दो साल से आरपीसी सदस्य हैं, जबकि भीमा पिछले एक साल से आरपीसी सदस्य हैं। बता दें कि सीआरपीएफ और छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा लगातार संचालन और फॉरवर्ड ऑपरेटिंग असेसमेंट की स्थापना के कारण छत्तीसगढ़ में नक्सली गतिविधियों में भारी गिरावट देखी जा रही है। हालांकि एहतियात के तौर पर सुरक्षाबल लगातार नक्सल प्रभावित ईलाकों में सर्च ऑपरेशन करते रहते है।