Advertisment

MP SHAJAPUR NEWS: पुलिस और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में मिली बड़ी सफलता, 10 ट्राली लकड़ी जब्त

जिले की गुलाना तहसील के ग्राम बेदारनगर में राजस्व, पुलिस एवं वन विभाग के दल ने लकड़ी का अवैध परिवहन करने पर कलेक्टर किशोर कन्याल...

author-image
Bansal News
MP SHAJAPUR NEWS: पुलिस और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में मिली बड़ी सफलता, 10 ट्राली लकड़ी जब्त

(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): जिले की गुलाना तहसील के ग्राम बेदारनगर में राजस्व, पुलिस एवं वन विभाग के दल ने लकड़ी का अवैध परिवहन करने पर कलेक्टर किशोर कन्याल व वन मण्डलाधिकारी मयंक चांदीवाल (IFS) के मार्गदर्शन में संयुक्त रूप से कार्यवाई की गई। जिसमे ग्राम बेदारनगर में शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 617/1 व 617/3 जो कि रास्ता मद में दर्ज है, में स्थित 39 पेड (मुख्य रूप से नीम व ईमली के हरे पेड) कटे हुए पाये गए। मौके से दो लोगों को पकड़ा गया तथा लकड़ी का अवैध परिवहन करते हुए ट्रेक्टर-ट्राली को जब्त किया गया तथा राजसात करने के लिए वन विभाग व पुलिस विभाग के सुपुर्द किया गया। मौके से लगभग 10 ट्राली लकडी जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 1,85,000 हजार रूपये है। साथ ही सलसलाई में स्थित दो आरा मशीन जो कि रफीक पिता मेहबूब और शमसू पिता मेहबूब के नाम से है, को सील किया गया।

Advertisment

यह भी पढ़ें... Divorce Temple: दुनिया का एक ऐसा मंदिर! यहां शादी के रिश्ते से अलग होने के लिए मांगी जाती है मन्नत

विभिन्न धाराओं में किया प्रकरण दर्ज

आरोपी बेदारनगर निवासी मानसिंह, रोशनसिंह पिता दिलीपसिंह, दो अज्ञात लोगो के खिलाफ भा.दं.सं. 1860 की धारा 379, 427, 248 एंव सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम, 1984 की धारा 3 (1) में प्रकरण सलसलाई थाने में पंजीबद्ध किया गया।

[caption id="attachment_224165" align="alignnone" width="1155"]mp shajapur news 10 ट्राली लकड़ी जब्त[/caption]

Advertisment

इन अधिकारियों ने की कार्यवाई

अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) नरेन्द्र नाथ पाण्डेय के निर्देशन में तहसीलदार जीवनलाल मोघी, नायब तहसीलदार संदीप इवने, राजस्व निरीक्षक मोहित मण्डलोई, मौजा पटवारी वेदांग जैन, पटवारी सतीश पाटीदार, पटवारी नारायण मालवीय, थाना प्रभारी वीरसिह देवडा, सैनिक नरेन्द्र, आरक्षकगण विष्णु दांगी, अरविंद जाटव व वन विभाग पराग सैनानी द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़ें...  Maruti Jimny SUV: आ गई मारूति की 6 वेरिएंट वाली लेटेस्ट SUV कार, आज से शुरू होगी डिलीवरी

mp shajapur news पुलिस और वन विभाग
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें