Advertisment

Big Strike News: पूरा प्रदेश फिर ठप ! ,कर्मचारियों की हड़ताल फिर शुरू

Big Strike News: पूरा प्रदेश फिर ठप ! ,कर्मचारियों की हड़ताल फिर शुरू

author-image
Bansal News
Big Strike News: पूरा प्रदेश फिर ठप ! ,कर्मचारियों की हड़ताल फिर शुरू

Big Strike News: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर सरकारी कर्मचारी हड़ताल पर जाने की तैयारी में हैं.प्रदेश के कर्मचारी-अधिकारी सोमवार से 34 प्रतिशत महंगाई भत्ते को लेकर 22 अगस्त से बेमियादी हड़ताल पर जाएंगे.प्रदेशभर के 91 कर्मचारी और अधिकारी संगठनों को इस हड़ताल का समर्थन है.जिसमें तहसीलदार, नायब तहसीलदार समेत न्यायिक कर्मचारी के भी शामिल होने का दावा किया जा रहा है.गौरतलब हो कि महंगाई भत्ता (डीए) छह प्रतिशत बढ़ाने की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा से कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन संतुष्ट नहीं हैं। इसे लेकर फेडरेशन का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर केंद्रीय कर्मियों के बराबर 34 प्रतिशत डीए देने की मांग दोहराई थी, लेकिन मुख्यमंत्री से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला। इससे अनिश्चितकालीन हड़ताल के टलने की संभावना कम हो गई है।

Advertisment

खबर के मुख्य बिंदु-

-एक बार फिर हड़ताल करेंगे सरकारी कर्मचारी
-कल से सरकारी कर्मचारियों की बेमियादी हड़ताल
-34 फीसदी महंगाई भत्ता करने की मांग पर अड़े कर्मचारी
-प्रदेश भर में सरकारी कामकाज होंगे ठप
-हड़ताल को 91 कर्मचारी और अधिकारी संगठनों का समर्थन
-कर्मचारियों की हड़ताल के बाद सरकार ने बढ़ाया था DA
-सरकार ने 6 फीसदी बढ़ाकर किया था 28 फीसदी
-कल से प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों का हल्लाबोल
-कल से प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों की बेमियादी हड़ताल
-प्रदेश भर में सरकारी कामकाज होंगे ठप्प
-34 प्रतिशत महंगाई भत्ता समेत कई मांगों को लेकर हड़लात का ऐलान
-हड़ताल को 91 कर्मचारी और अधिकारी संगठनों ने दिया समर्थन
-फेडरेशन का दावा प्रदेश भर के तहसीलदार, नायब तहसीलदार
-न्यायिक कर्मचारी भी होंगे हड़ताल में शामिल

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें