Advertisment

Bihar LJP Conflict: एलजेपी में पड़ी बड़ी फूट,5 सांसदों ने छोड़ा साथ, बागी चाचा पशुपति से मिलने पहुंचे चिराग

Bihar LJP Conflict: एलजेपी में पड़ी बड़ी फूट,5 सांसदों ने छोड़ा साथ, बागी चाचा पशुपति से मिलने पहुंचे चिराग, Big split in LJP 5 MPs left Chirag reached to meet rebel uncle Pashupati

author-image
Shreya Bhatia
Bihar LJP Conflict: एलजेपी में पड़ी बड़ी फूट,5 सांसदों ने छोड़ा साथ, बागी चाचा पशुपति से मिलने पहुंचे चिराग

नई दिल्ली। (भाषा) लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के छह लोकसभा सदस्यों में से पांच ने चिराग पासवान को संसद के निचले सदन में पार्टी के नेता के पद से हटाने और उनके चाचा पशुपति कुमार पारस को इस पद पर नियुक्त करने के लिए हाथ मिला लिया है। वहीं, पारस ने सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना करते हुए उन्हें एक अच्छा नेता तथा ‘‘विकास पुरुष’’ बताया और इसके साथ ही पार्टी में एक बड़ी दरार उजागर हो गई क्योंकि पारस के भतीजे चिराग पासवान जद (यू) अध्यक्ष के धुर आलोचक रहे हैं।

Advertisment

जदयू में जा चुके हैं लोजपा के कई नेता

हाजीपुर से सांसद पारस ने कहा, ‘‘ मैंने पार्टी को तोड़ा नहीं, बल्कि बचाया है।’’ उन्होंने कहा कि लोजपा के 99 प्रतिशत कार्यकर्ता पासवान के नेतृत्व में बिहार 2020 विधानसभा चुनाव में जद (यू) के खिलाफ पार्टी के लड़ने और विफल रहने से काफी नाखुश हैं। पारस ने कहा कि उनका गुट भाजपा नीत राजग सरकार को हिस्सा बना रहेगा और पासवान भी संगठन का हिस्सा बने रह सकते हैं। चिराग पासवान के खिलाफ हाथ मिलाने वाले पांच सांसदों के समूह ने लोकसभा अध्यक्ष को अपना यह निर्णय बता दिया है।

21 साल में पहली बार टूटी पार्टी

हालांकि पारस ने इस संदर्भ में कोई टिप्पणी नहीं की। सूत्रों ने बताया कि असंतुष्ट लोजपा सांसदों में प्रिंस राज, चंदन सिंह, वीना देवी और महबूब अली कैसर शामिल हैं, जो चिराग के काम करने के तरीके से नाखुश हैं। 2020 में पिता रामविलास पासवान के निधन के बाद लोजपा का कार्यभार संभालने वाले चिराग अब पार्टी में अलग-थलग पड़ते नजर आ रहे हैं। उनके करीबी सूत्रों ने जनता दल (यूनाइटेड) को इस बंटवारे के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि पार्टी लंबे समय से लोजपा अध्यक्ष को अलग-थलग करने की कोशिश कर रही थी क्योंकि 2020 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जाने के चिराग के फैसले से सत्ताधारी पार्टी को काफी नुकसान पहुंचा था।

Advertisment
bjp Bihar News in Hindi Bihar Ram Vilas Paswan big shock to chirag paswan Bihar Hindi Samachar Bihar ljp conflict Chirag Paswan chirag paswan at aap ki adalat chirag paswan bihar chirag paswan interview chirag paswan jamui chirag paswan latest news chirag paswan ljp chirag paswan ljp supremo Chirag Paswan Lok Janta party chirag paswan movie chirag paswan news Chirag Paswan Nitish Kumar chirag paswan songs chirag paswan speech Latest Bihar News in Hindi ljp ljp chief chirag paswan ljp chirag paswan mp chirag paswan news NDA pashupati paras
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें