/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Uttar-Pradesh-Accident-News-1.jpg)
हाइलाइट्स
ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलटी
इनमें ज्यादातर महिलाएं-बच्चे
गंगा स्नान करने जा रहे थे
Uttar Pradesh Accident: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में उस वक्त बड़ा सड़क हादसा हो गया जब श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी। इस हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई, ग्रामीण और पुलिसकर्मी राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं।
https://twitter.com/PMOIndia/status/1761328683657379849
उत्तर प्रदेश के कासगंज में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलटने से 24 लोगों की मौत हो गई। ट्रॉली में 54 लोग सवार थे। फिलहाल, मौके पर बुलडोजर से रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। बताया जा रहा है कि सभी लोग एटा के जैथरा के रहने वाले हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसा स्पीड की वजह से हुआ। ड्राइवर के कंट्रोल खोने से ट्रैक्टर सड़क से उतरकर तालाब में जा गिरा। ये लोग माघी पूर्णिमा पर ट्रैक्टर-ट्रॉली से कासगंज स्थित कादरगंज घाट पर गंगा स्नान करने जा रहे थे, तभी रियावगंज पटियाली मार्ग पर गढ़ई गांव के पास हादसा हुआ।
जानकारी के अनुसार, कासगंज के पटियाली दरियावगंज मार्ग पर शनिवार सुबह करीब 10 बजे बेकाबू ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में गिर गई। ट्रॉली में सवार सात बच्चे और आठ महिला श्रद्धालुओं की मौत होने की बात सामने आयी है। आसपास के ग्रामीण और पुलिसकर्मी राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। पटियाली के स्वास्थ्य केंद्र पर तालाब से निकाले श्रद्धालुओं को भेजा गया है। श्रद्धालु एटा जिले के कहा गांव के बताए जा रहे हैं।
मरने वालों की संख्या 24 हुई, 2 बच्चों ने तोड़ा दम
कासगंज ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसे में मरने वालों की संख्या 24 हो गई है। 22 लोगों की मौत कासगंज में हुई है। जबकि अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान 2 बच्चों ने दम तोड़ा है।
मुआवजा का ऐलान, 2 मंत्री घटनास्थल पर जाएंगे
सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी और राज्यमंत्री अनूप प्रधान वाल्मीकि को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने को कहा है।
यह खबर लगातार अपडेट हो रही है ।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें