/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-Recovered-68-1.jpg)
उत्तरप्रदेश। Big Road Accident सहारनपुर जिले के बेहट थाना इलाके में रविवार देर रात एक ट्रक और वैन की टक्कर में एक ही परिवार की चार महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई तथा एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई । पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
जानें कैसे हुआ हादसा
सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूरज राय ने 'पीटीआई- भाषा' को बताया कि रविवार रात ग्राम मिर्जापुर निवासी आदिल (25) उसकी गर्भवती पत्नी आसमां (24) , मशकूर (26) और उसकी पत्नी रुखसार (27), रिहाना (38) , सुल्ताना (35) और फुरकाना (38) एक मारुति वैन में सवार होकर गर्भवती आसमां का अल्ट्रासाउंड कराने और एक अस्पताल में भर्ती परिवार की एक महिला को देखने सहारनपुर आये थे। उन्होंने बताया कि यहां से देर रात वापस जाते हुए दिल्ली-यमुनोत्री राजमार्ग पर एक ट्रक ने इनकी वैन में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वैन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
पुलिस ने जांच की शुरू
राय ने बताया कि हादसे में आदिल, उसकी पत्नी आसमां, मशकूर और उसकी पत्नी रुखसार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रिहाना, सुल्ताना और फुरकाना को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान रिहाना और सुल्ताना ने सोमवार को सुबह दम तोड़ दिया । फुरकाना की हालत भी गंभीर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है । मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें