Advertisment

MP News: अगवा बच्चियों के मामले में बड़ा खुलासा, दिल्ली में महिला डॉक्टर को बेची दोनों बच्चियां

बच्चियों के अगवा करने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है।इनमें हरियाणा की महिला, केरल का लिव-इन पार्टनर, बेटा और नाबालिग बेटी भी शामिल है।

author-image
Agnesh Parashar
MP News: अगवा बच्चियों के मामले में बड़ा खुलासा, दिल्ली में महिला डॉक्टर को बेची दोनों बच्चियां

भोपाल। जिले के कर्फ्यू माता मंदिर परिसर से बच्चियों के अगवा करने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है।

Advertisment

भोपाल पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों की गिरफ्तार किया है. जिनमें हरियाणा की महिला, केरल का लिव-इन पार्टनर, बेटा और नाबालिग बेटी भी शामिल है।

महिला डॉक्टर 9 साल से इस धंधे में सक्रिय

पुलिस के मुताबिक इस गैंग के तार दिल्ली की एक फिजियोथेरेपिस्ट महिला डॉक्टर से जुड़े हैं. जिसे दोनों बच्चियां बेची गई थी।

ये महिला डॉक्टर करीब 9 साल से इस धंधे में सक्रिय है. जो पहले भी बच्चियों की खरीद फरोख्त कर चुकी है।

Advertisment

ये महिला डॉक्टर जिनके पास बच्चे नहीं होते थे उनसे पैसे लेकर बच्चियों को बेच देती थी.

दशहरा चल समारोह पर पत्थर

दमोह। जिले के हिंडोरिया में चल समारोह पर अज्ञात लोगों ने पथत्थबाजी कर दी।

जिससे समारोह में शामिल लोग अक्रोशित हो गए। इसके बाद यहां पर लोगों ने देवी प्रतिमा विसर्जन करने से किया इंकार कर दिया।

Advertisment

साथ ही मौके पर हंगामा भी किया। इस घटना की खबर लगते ही मौके पर हिंडोरिया थाने की  पुलिस पहुंची।

प्रशानिक अधिकारी भी पुहंचे मौके पर

इसके अलावा मामले में सक्रियता दिखाते हुए पुलिस बल के साथ स्थिति को कंट्रोल करने के लिए एसडीम आर एल बागड़ी, एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा और तहसीलदार मोहित जैन भी पहुंचे।

बाद में जब अधिकारियों ने चल समारोह के लोगों को समझाया जब कहीं लोगों ने चल समारोह आगे बढ़ाया और फिर देवी विसर्ज के लिए गए।

Advertisment

चेकिंग के दौरान 11 चांदी और नगदी बरामद

दतिया। जिले के राजगढ़ चौराहा पर पुलिस ने सराफा व्यापारी विशाल अग्रवाल की कार से चांदी और नगदी को जब्त किया है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि व्यापारी की कार से  11 किलो चांदी और 3 लाख 69 हजार 500 रूपये नगद बरामद हुए हैं। व्यापारी विशाल अग्रवाल से पूछताछ जारी है।

ये भी पढे़ें :

Aaj ka Rashifal: इस राशि एक लोगों का प्रेम-संबंध और पारिवारिक रिश्तों का सुखद समय शुरू हो चुका है, जानें अपना राशिफल

Richard Roundtree Passes Away: नहीं रहें लेजेंड्री एक्टर रिचर्ड राउंडट्री, कहें जाते थे अमेरिका के पहले ब्लैक एक्शन हीरो

Migraine Prevention Tips: सर्दियों में बढ़ जाता है माइग्रेन का दर्द, इन उपायों से पाएं जल्द आराम

Israel Hamas War: आईडीएफ चीफ ने कहा- ‘हम गाजा पर जमीनी आक्रमण के लिए तैयार, बाइडेन बोले- इजरायल खुद कर सकता है निर्णय

MP Weather Update: बदलता मौसम, पांच जिलों में पारा 14 डिग्री से नीचे, हिल स्टेशन पचमढ़ी रहा सबसे ठंडा

कर्फ्यू माता मंदिर, भोपाल न्यूज, मप्र न्यूज, बच्चियों अगवा भोपाल, दमोह न्यूज, Curfew Mata Mandir, Bhopal News, MP News, Girls kidnapped Bhopal, Damoh News,

bhopal news MP news damoh news मप्र न्यूज भोपाल न्यूज़ दमोह न्यूज Curfew Mata Mandir Girls kidnapped Bhopal कर्फ्यू माता मंदिर बच्चियों अगवा भोपाल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें