Asim Rai Murder Case: बीजेपी नेता असीम राय हत्याकांड का मुख्य आरोपी अरेस्ट, महाराष्ट्र के गढ़चिरौली से पकड़ा शूटर विकास तालुकदार

Asim Rai Murder: बीजेपी नेता असीम राय हत्या में बड़ा खुलासा हुआ है. कांग्रेस नेताओं ने सुपारी देकर बीजेपी नेता असीम राय की हत्या करवाई है.

Asim Rai Murder Case: बीजेपी नेता असीम राय हत्याकांड का मुख्य आरोपी अरेस्ट, महाराष्ट्र के गढ़चिरौली से पकड़ा शूटर विकास तालुकदार

Asim Rai Murder Case: कांकेर। पखांजूर में बीजेपी नेता और पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष असीम राय को गोली मारने वाले मुख्य आरोपी पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। शूटर विकास तालुकदार को पुलिस ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली से गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने मर्डर ने यूज की गई पिस्टल भी बरामद कर ली गई है।

7 जनवरी को हुई थी हत्या

जिले में बीते 7 जनवरी को बीजेपी नेता असीम राय की हत्या में मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। इस हत्याकांड में असीम राय को मारने के लिए कांग्रेस नेता और नगर पंचायत अध्यक्ष बप्पा गांगुली ने 7 लाख की सुपारी दी थी। इस केस में 12 लोग शामिल थे जिनमें से 11 लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। एक आरोपी फरार चल रहा था जिसे पुलिस ने शनिवार को पकड़ा है।

इन आरोपियों की हुईं गिरफ्तारियां

-बप्पा गांगुली पिता स्व. आशुतोश गांगुली उम्र 57 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 06 पखांजूर।

[caption id="attachment_291683" align="alignnone" width="685"]publive-image                                                                कांग्रेस नेता बप्पा गांगुली गिरफ्तार।[/caption]

-विकास पाल पिता स्व. विजय पाल उम्र 47 वर्ष निवासी पखांजूर।

-सोमेन्द्र मंडल पिता स्व. श्यामल मंडल उम्र 33 वर्ष नयाबाजार पखांजूर।

-नीलरतन मंडल पिता ठाकुर दास मंडल उम्र 34 वर्ष पीळी 125। 05. गोपी दास पिता स्व. गंगाधर दास उम्र 31 वर्ष निवासी पीकी 121।

-रीपन सदियाल पिता स्व. रमेश सदियाल उम्र 42 वर्ष साकिन पीळी. 36 चांदीपुर।

-सुरजीत बाला पिता शिवचरण बाला उम्र 46 वर्ष साकिन पीव्ही. 36 चांदीपुर।

-समीत मांझी पिता स्व. अनिल मांझी उम्र 32 वर्ष साकिन पीळी. 36 चांदीपुर।

-तपन मंडल पिता निरापद मंडल उम्र 46 वर्ष साकिन पीव्ही. 36 चांदीपुर।

-जितेन्द्र बैरागी पिता दिनबंधु बैरागी उम्र 37 वर्ष साकिन पीव्ही. 28 चांदीपुर।

-जयंत विश्वास पिता जगदीश विश्वास उम्र 33 वर्ष साकिन पीव्ही. 17 ।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1745729157311746309?s=20

प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगा खुलासा

बीजेपी नेता (Asim Rai Murder Case) की हत्या के मामले में और भी बड़े खुलासा हो सकते है.

दोपहर 3 बजे पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है.फिलहाल 2 कांग्रेस नेता सहित पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है.

राजनीतिक साजिश के चलते सुपारी देकर हत्या कराने की बात सामने आई है.

SIT टीम कर रही थी जांच

छत्तीसगढ़ में कांकेर के पखांजूर के बीजेपी नेता असीम राय की हत्या के मामले की जांच के लिए पुलिस ने SIT टीम कर रही थी.

SIT टीम के गठन से पहले पुलिस ने शक जताया था कि रंजिश के चलते बीजेपी नेता असीम राय की हत्या हुई है।

रविवार को चलाई थी गोली

बीते रविवार शाम करीब 8 बजे अज्ञात लोगों ने बाइक पर आकर वारदात को अंजाम दिया है.

वारदात के बाद आनन-फानन में नेता को अस्पताल में भर्ती किया गया.

लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.जिसके बाद अब प्रदेश में असीम राय की हत्या पर पूरे प्रदेश में उबाल देखने को मिल रहा है.

एसपी का बयान आया सामने

बीजेपी लीडर असीम राय की हत्या पर कांकेर एसपी का बयान सामने आया है।

कांकेर एसपी दिव्यांग पटेल ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

दो नकाबपोश युवको के द्वारा घटना को अंजाम देने की पुष्टि सीसीटीवी फुटेज से हुई है।

सीसीटीवी फुटेज के जरिए बहुत जल्द ही आरोपियों को शिनाख्त कर गिरफ्तारी करने का दावा एसपी कर रहे है।

साथ ही पखांजुर में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए सुरक्षाबल के जवान चप्पे चप्पे पर तैनात किए गए है।

बीजेपी कार्यकर्ता ने दिया था बंद का आह्वान

बीजेपी नेता की हटे के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखने को मिल रही है.

जिसके चलते बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आज बंद का आह्वान किया है.

बंद का आह्वान की वजह से क्षेत्र में यात्री बस समेत दुकान प्रतिष्ठान बंद,कापसी में किया चककजाम, बीजेपी नेता असीम रॉय के हत्या पर आज पखांजूर क्षेत्र बंद, बांदे पखांजूर कापसी बड़गांव किया गया बंद।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1744234102985809957

छत्तीसगढ़ में दिखा बंद का असर

घटना के बाद छत्तीसगढ़ में क्षेत्र में बंद का असर दिखाई दे रहा है. जिसके चलते बीजेपी कार्यकर्ताओं ने  स्कूल ,सभी चार पहिया वाहन यात्री बस बंद है.

बंद का आह्वान के अंतर्गत क्षेत्र में चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात,हर आने जाने वालों की चेकिंग की जा रही है।

ये भी पढ़ें:

Top Hindi News Today: आंध्र प्रदेश में ‘अदुदम आंध्र’ टूर्नामेंट में कबड्डी खिलाड़ियों में झड़प, छत्तीसगढ़ के पखांजूर में BJP नेता असीम राय हत्या में बड़ा खुलासा, आरोपी कांग्रेस नेता-पार्षद सहित 12 आरोपी अरेस्ट, 3 बजे पुलिस की प्रेस कांफ्रेंस

CG IAS Transfer: साय सरकार ने दी 3 IAS को नई पोस्टिंग, रायपुर निगम कमिश्नर को स्मार्ट सिटी का भी एडिशनल चार्ज

CG DJ-Loudspeaker Ban: प्रदेश में लगा DJ-लाउडस्पीकर पर बैन, बिना परमिशन बजाने वालों पर कड़ी कारवाई

Ayodhya Ram Mandir: सिर पर चरणपादुका लेकर 8000 KM की पदयात्रा कर रहा रामभक्त, 15 से 17 जनवरी तक अयोध्‍या पहुंचने का लक्ष्‍य

PM Modi In Nashik: नासिक में पीएम मोदी का रोड शो, स्वागत के लिए युवाओं ने की खास तैयारियां

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article