Advertisment

ADR Report में बड़ा खुलासा, 107 सांसदों, विधायकों पर हेट स्पीच के मामले, जानें पूरी खबर

एडीआर की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है, इसमें दावा किया गया है कि देश के कुल 107 सांसदों और विधायकों के खिलाफ हेड स्‍पीच के मामले दर्ज हैं।

author-image
Bansal News
ADR Report में बड़ा खुलासा, 107 सांसदों, विधायकों पर हेट स्पीच के मामले, जानें पूरी खबर

नई दिल्ली। ‘Association for Democratic Reforms’ यानी ADR की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि देश के कुल 107 सांसदों और विधायकों के खिलाफ नफरत फैलाने वाले भाषण देने के आरोप में मामले दर्ज हैं।

Advertisment

480 उम्मीदवारों लड़ा चुनाव

वहीं रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले पांच वर्षों में ऐसे मामलों का सामना कर रहे 480 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है। एडीआर और नेशनल इलेक्शन वॉच (NEW) ने सभी मौजूदा सांसदों और विधायकों के अलावा पिछले पांच वर्षों में देश में हुए चुनावों में असफल उम्मीदवारों के चुनावी हलफनामों का विश्लेषण किया है।

विश्लेषण से पता चलता है कि कई मौजूदा सांसदों और विधायकों ने अपने खिलाफ ‘‘नफरती भाषण’’ से संबंधित मामलों की घोषणा की है। यह विश्लेषण सांसदों और विधायकों द्वारा पिछला चुनाव लड़ने से पहले दिए गए हलफनामों पर आधारित है।

इन राज्‍यों के सांसदों ने दिए भाषण

विश्लेषण के अनुसार, 33 सांसदों ने अपने खिलाफ नफरती भाषण से संबंधित मामलों की घोषणा की है, जिनमें से सात उत्तर प्रदेश से, चार तमिलनाडु से, तीन-तीन बिहार, कर्नाटक और तेलंगाना से जबकि दो-दो असम, गुजरात, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल से साथ ही एक-एक झारखंड, मध्य प्रदेश, केरल, ओडिशा और पंजाब से हैं।

Advertisment

एडीआर ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में नफरती भाषण के आरोप से संबंधित घोषित मामलों वाले 480 उम्मीदवारों ने राज्य विधानसभाओं, लोकसभा और राज्यसभा का चुनाव लड़ा है।

22 सांसद भाजपा के

इसमें कहा गया है कि नफरत फैलाने वाले भाषण से संबंधित मामलों वाले 22 सांसद सत्तारूढ़ भाजपा से, दो कांग्रेस से और एक-एक आम आदमी पार्टी, एआईएमआईएम, एआईयूडीएफ, द्रमुक, अन्नाद्रमुक, पीएमके, शिवसेना (यूबीटी) और वीसीके से हैं, जबकि एक निर्दलीय सांसद पर भी नफरती भाषण का मामला दर्ज है।

इन विधायकों ने दिए नफरती भाषण

एडीआर के मुतबिक, 74 विधायकों ने अपने खिलाफ नफरती भाषण से संबंधित मामलों की घोषणा की है। इनमें बिहार और उत्तर प्रदेश से नौ-नौ, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और तेलंगाना से छह-छह, असम और तमिलनाडु से पांच-पांच, दिल्ली, गुजरात और पश्चिम बंगाल से चार-चार, झारखंड और उत्तराखंड से तीन-तीन, कर्नाटक, पंजाब, राजस्थान और त्रिपुरा से दो-दो जबकि मध्य प्रदेश और ओडिशा से एक-एक विधायक शामिल हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

MP Weather Update: 5 अक्टूबर से मध्यप्रदेश में बदलेगा मौसम, इस दिन से गुलाबी ठंड देगी दस्तक

Kerala Heavy Rain: राज्य में भारी बारिश से इलाकों में आई भीषण बाढ़, शैक्षणिक संस्थानों में घोषित की छुट्टी

Chanakya Niti: इन लोगों के काम में कभी न दें दखल, वरना नहीं बचेगी सुख के लिए जगह

Advertisment

Current Affairs Quiz in Hindi: 03 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Kaam Ki Baat: SBI का फेस्टिव सीजन में ग्राहकों को तोहफा, फ्री में उठाएं इस सुविधा का फायदा

ADR Report, Association for Democratic Reforms Report, hate speech, ADR Report in hindi, BJP, congress, 107 MP and MLA par hate speech ka arop

Congress bjp new Hate Speech adr report 107 MP and MLA par hate speech ka arop ADR Report in hindi Association for Democratic Reforms Report
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें