/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Gujarat-Assembly-Elections-2022-scaled-1.jpg)
चाहे लोकसभा का चुनाव हो या फिर विधानसभा का चुनाव हो बीजेपी चुनाव से पहले संगठन से लेकर सरकार में फेरबदल करती आई है। हाल ही में बीजेपी ने गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections 2022) से पहले भाजपा सरकार में बड़ा फेरबदल किया है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने दो मंत्रियों से प्रभार वापस ले लिया है। दोनों मंत्री गुजरात की राजनीति के सबसे बड़े नेता है।
दरअसल, गुजरात में इस साल के अंत तक विधानसभा के चुनाव (Gujarat Assembly Elections 2022) होना है। चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। वही राज्य में कांग्रेस और आप पार्टी भी तेजी से एक्टिव होती नजर आ रही है। ऐसे में बीजेपी ने चुनाव (Gujarat Assembly Elections 2022) से पहले एक बड़ा फैसला लेते हुए अपनी सरकार के दो मंत्रियों के प्रभार वापस ले लिए है। शनिवार रात मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सरकार के दो मंत्रियों का कद छोटा करते हुए उनसे प्रभार ले लिया। सीएम पटले ने वरिष्ठ नेता और मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी से राजस्व विभाग का प्रभार छीनकर गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी को सौंपा गया है। वहीं पूर्णेश मोदी से सड़क एवं भवन मंत्रालय लेकर जगदीश पांचाल को दिया गया है।
इसलिए वापस लिया प्रभार
मंत्रियों का प्रभार वापस लेने को लेकर बीजेपी ने कहा है कि दोनों मंत्रियों पर कई विभागों का भार था। इसकारण काम का दवाब कम करने के उद्देश्य से यह प्रभार वापस लिया गया है। सड़क और भवन विभाग के लिए त्रिवेदी अब आपदा प्रबंधन, कानून और न्याय, विधायी और संसदीय मामलों के मंत्रालयों को ही संभालेंगे। जबकि मोदी परिवहन, नागरिक उड्डयन, पर्यटन और तीर्थ विकास मंत्रालय जारी रखेंगे।
आपको बता दें कि राजेंद्र त्रिवेदी को गुजरात की राजनीति का सबसे बड़ा चेहरा माना जाता है। सीएम भूपेंद्र पटेल के बाद राजेंद्र त्रिवेदी राज्य के सबसे प्रमुख मंत्री माने जाते हैं। शपथ ग्रहण के दौरान भी सीएम के तुरंत बाद राजेंद्र त्रिवेदी ने ही शपथ ली थी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें