Advertisment

Twitter Controversy: ट्विटर इंडिया के प्रमुख को मिली बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक

Twitter Controversy: ट्विटर इंडिया के प्रमुख को मिली बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक, Big relief to the head of Twitter India High Court stays arrest in Twitter Controversy

author-image
Shreya Bhatia
Twitter इंडिया के MD मनीष माहेश्वरी के याचिका पर हाईकोर्ट 20 जुलाई को सुनाएगा फैसला

गाजियाबाद। गाजियाबाद वायरल वीडियो केस में उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से भेजे गए नोटिस को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट से ट्विटर इंडिया को बड़ी राहत मिली है। कर्नाटक हाईकोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए गुरूवार को ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी को अंतरिम राहत दी है। इसके साथ ही, गाजियाबाद पुलिस से किसी तरह के कड़े कदम ना उठाने के निर्देश दिए हैं। गाजियाबाद पुलिस ने उन्हें लोनी में एक बुजुर्ग की जबरन दाढ़ी काटने और पिटाई करने के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुए वीडियो को लेकर नोटिस भेजा था।

Advertisment

इससे पहले, यूपी की गाजियाबाद पुलिस की तरफ से सीआरपीसी की धारा 41ए के तहत भेजे गए नोटिस के खिलाफ ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वर की याचिका पर कर्नाटक हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान मनीष माहेश्वरी के वकील ने हाईकोर्ट से कहा कि वह संगठन का एक कर्मचारी हैं और उनका अपराध से कोई लेना देना नहीं है। ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर के वकील ने कर्नाटक हाईकोर्ट से यह बताया कि उनका क्लाइंडट बेंगलुरू में रहते हैं।

17 जून को नोटिस जारी किया था

भारत में ट्विटर के एमडी होने के नाते आप कंपनी के प्रतिनिधि हैं इसलिए आप जांच में सहयोग देने के भारत के कानून से बंधे हुए हैं।” अधिकारियों ने बताया कि कर्नाटक के बेंगलुरू में रहने वाले प्रबंध निदेशक (एमडी) मनीष माहेश्वरी को गाजियाबाद पुलिस ने 17 जून को नोटिस जारी किया था ।

Advertisment
committee hindi news india social media police case hindi samachar National Hindi News UP POLICE IT ministry twitter ravishankar prasad twitter india Ghaziabad Hindi Samachar ghaziabad News ghaziabad news in hindi ghaziabad police Latest Ghaziabad News in Hindi India IT Rules IT Rules 2021 Ministry of Electronics and Information Technology new IT laws Ravi Shankar Prasad safe harbour provision Twitter India Legal Cover in India Twitter Loses Intermediary Status Twitter News Twitter vs Indian Govt Congress toolkit case issues Ghaziabad notice parliamentary notice to twitter parliamentary standing committee presentation updates toolkit case twitter md india Twitter India MD Karnataka high Court transit anticipatory bail Twitter India Head Manish Maheshwari
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें