MP में पेंशनर्स को HC से बड़ी राहत: 1 मई 2023 से बढ़ा वेतन 7% ब्याज सहित दे सरकार, किसे मिलेगा फायदा
मध्यप्रदेश के पेंशनर्स के लिए एक बड़ी खुखबरी सामने आई है… दरअसल जबलपुर हाईकोर्ट ने पेंशनर्स के पक्ष में एक बड़ा फैसला सुनाया है.. कोर्ट ने एमपी सरकार को आदेश देते हुए कहा कि, जून और 31 दिसंबर को रिटायर हुए सरकारी कर्मचारियों को भी 1 जुलाई और 1 जनवरी की वेतन वृद्धि का फायदा दिया जाए… साथ ही कोर्ट ने आदेश दिया कि इन पेंशनर्स को 1 मई 2023 से एरियर का भुगतान 7 प्रतिशत ब्याज के साथ 6 हफ्तों में किया जाए.. ये पूरी प्रोसेस 6 हफ्तों में पूरी की जाएगी… इससे लगभग 71 हजार पेंशनरों को फायदा मिलेगा… उनके बढ़े हुए वेतन के आधार पर ग्रेच्युटी भी बढ़ेगी… इसे लेकर पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन अगस्त 2023 में याचिका दायर की थी… उधर हाल ही में राज्य के कर्मचारियों को पांच प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ता (डीए) दिया गया, लेकिन पेंशनर्स को सिर्फ तीन प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई राहत दी गई… इससे नाराज और निराश पेंशनर्स ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए पत्र लिखा था.. अब देखना है कि डीए को लेकर पेंशनर्स की मांग पूरी होती है या नहीं…