Advertisment

Tunisha Sharma suicide case: तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में आरोपी शीजान को बड़ी राहत

क्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में ब्वॉयफ्रेंड शीजान खान को बड़ी राहत मिली है। गौरतलब है कि तुनिषा शर्मा केस में शीजान खान आरोपी है।

author-image
Bansal News
Tunisha Sharma suicide case: तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में आरोपी शीजान को बड़ी राहत

Bollywood: एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में ब्वॉयफ्रेंड शीजान खान को बड़ी राहत मिली है। गौरतलब है कि तुनिषा शर्मा केस में शीजान खान मुख्य आरोपी है। यही वजह है कि उन्हें जांच पूरी होने कर भारत से बाहर जाने की अनुमति नहीं थी। अब खबर है कि महाराष्ट्र की वसई अदालत ने उन्हें विदेश जाने की अनुमति दे दी है।

Advertisment

एक रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई की स्थानीय अदालत ने शीजान खान का पासपोर्ट अस्थायी रूप से वापस देने का फैसला सुनाया है। गौरतलब है कि शीजान के वकील ने काम के सिलसिले में उनके विदेश यात्रा के लिए पासपोर्ट लौटाने की याचिका कोर्ट में दायर की थी। कोर्ट द्वारा याचिका स्वीकार किए जाने के बाद शीजान के वकील ने कहा, "हम माननीय अदालत के आभारी हैं, जिसने #खतरों के खिलाड़ी के लिए शीजान को विदेश यात्रा की अनुमति दी है।"

दिसंबर में किया गया था गिरफ्तार

बता दें कि शीजान को तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में पिछले साल दिसंबर में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, मार्च में वसई कोर्ट ने 1 लाख रुपये के मुचलके के साथ शीजान को जमानत दे दी थी। जिस वजह से वह 5 मार्च को ठाणे सेंट्रल जेल से रिहा हो गए थे। वहीं, कोर्ट ने उन्हें अपना पासपोर्ट जमा करने का आदेश दिया था।

Advertisment

यह भी पढ़ें...Bajrang Dal Ban: तो क्या CG में भी बैन होगा बजरंग दल? सीएम भूपेश ने दिया बड़ा बयान

पंखे पर लटका मिला था शव

बता दें कि टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने 'अली बाबा दास्तान-ए-काबुल' के सेट पर ही सुसाइड कर लिया था। उनका शव पंखे पर लटका मिला था। बताया गया कि सुसाइड से पहले एक्ट्रेस और शीजान एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे। मौत से कुछ समय पहले ही दोनों ने अपने रिश्ते को खत्म कर दिया था। बता दें कि अभिनेत्री की मौत के कुछ घंटों के भीतर, शीज़ान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। तुनिषा की मां ने शीजान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि वह तुनिशा को पीटता था और उसे इस्लामी प्रथाओं को अपनाने के लिए मजबूर करता था।

Mumbai passport tunisha sharma suicide case sheejan khan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें