रायपुर: छत्तीसगढ़ में बिजली बिल को लेकर इस साल लोगों को राहत मिलेगी। पिछले साल कोरोना की वजह से बिजली दरें नहीं बढ़ाने के बाद प्रदेश में इस साल भी बिजली महंगी नहीं होगी।
दरअसल पॉवर कंपनी ने 2021-22 को बजट अनुमान में फायदे के साल बताए हैं। यानी बिजली कंपनी का जितना खर्च होगा, उससे ज्यादा कमाई की उम्मीद की गई है। यही कारण है कि कंपनी ने बिजली दरें नहीं बढ़ाने का फैसला लिया है। पॉवर कंपनी ने बजट अनुमान शुक्रवार को विद्युत विनियामक आयोग को भेजा है।
बजट के मुताबिक कंपनी को आने वाले साल में 18 हजार 600 करोड़ रुपए राजस्व मिलने का अनुमान है। जबकि बिजली उत्पादन, ट्रांसमिशन में 16 हजार 580 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है, इस तरह कंपनी 2 हजार 20 करोड़ रुपए फायदे में रहेगी। विद्युत विनियामक हर साल बिजली दरें बढ़ाने का घटाने की घोषणा करता है।