Advertisment

Delhi Unlock: लॉकडाउन में मिली बड़ी राहत, ऑड-ईवन के आधार पर खुलेंगे बाजार, 50% कैपेसिटी के साथ चलेगी मेट्रो

Delhi Unlock: लॉकडाउन में मिली बड़ी राहत, ऑड-ईवन के आधार पर खुलेंगे बाजार, 50% कैपेसिटी के साथ चलेगी मेट्रो, Big relief in Delhi Unlock markets will open on odd even basis metro will also run

author-image
Shreya Bhatia
Delhi Unlock: लॉकडाउन में मिली बड़ी राहत, ऑड-ईवन के आधार पर खुलेंगे बाजार, 50% कैपेसिटी के साथ चलेगी मेट्रो

नई दिल्ली। आज राजधानी में कोरोना के आंकड़ों में गिरावट के साथ ही बाजारों को खोलने और मेट्रो चलाने का ऐलान कर दिया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज घोषणा की कि कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है। पिछले 24 घंटे में 400 के सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल लॉकडाउन जारी रहेगा, लेकिन कई सारी एक्टिविटी में छूट दी जाएगी। दिल्ली के बाजार और मॉल को ऑड-ईवन के आधार पर खोला जा रहा है। वहीं मेट्रो सेवाएं शुरू की जाएंगी। 50 फीसदी यात्री क्षमता के साथ दिल्ली मेट्रो चल सकेगी।

Advertisment

सीएम ने कहा कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद हम तीसरी लहर में कोरोना के मामले 37 हजार प्रतिदिन तक पीक मानकर तैयारी करेंगे। बेड, ऑक्सीजन, दवा और आईसीयू की कितनी जरूरत होगी, इसका आकलन किया जा रहा है। सीएम ने साथ ही यह भी कहा कि 25 ऑक्सीजन टैंकर खरीदे जा रहे हैं. छोटे-छोटे 64 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे। सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हमने अनलॉक शुरू कर दिया है। 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ ऑफिस खोले जा रहे हैं। कोशिश होगी ज्यादा से ज्यादा लोग वर्क फ्रॉम होम करें. जरूरी सेवाओं पर ऑड-ईवन लागू नहीं होगा। जरूरी सामान की दुकानें रोज खुलेंगी।

covid 19 coronavirus CM delhi unlock shopping mall Metro train Arvind Kejriwal CM Arvind Kejriwal अरविंद केजरीवाल Delhi Corona Cases दिल्ली में कोरोना Delhi Lockdown delhi lockdown arvind kejriwal delhi lockdown arvind kejriwal press conference delhi lockdown coronavirus delhi lockdown covid19 Delhi Lockdown news Delhi Lockdown News दिल्ली लॉकडाउन की खबर delhi lockdown relaxation delhi lockdown relaxations Delhi Unlock News Lockdown Open in Delhi market
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें