भोपाल। औद्योगिक क्षेत्र के थाना बगदून अंतर्गत पुलिस द्वारा वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी की गई मोटर साइकल जब्त की गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तरुणेन्द्र सिह बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिह द्वारा वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर नियंत्रण लागाने के उद्देश से सभी थानों को निर्देशित किया गया था।
मुखबिर ने दी थी सूचना
इसी क्रम में थाना प्रभारी पीथमपुर समीर पाटीदार को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी इसके आधार पुलिस ने दो नाबालिक आरोपियों को पकड़ा गया है। दो आरोपियों के यहां से चोरी हो रही मोटर साईकलों के संबंध में पुछताछ की गई है।
जब्त की गई बाइकों कीमत करीब 8 लाख रुपए
पुलिस ने थाना पीथमपुर, महू, राऊ आदि स्थानों से कुल 10 चोरी की गई मोटर साईकलों को जब्त किया गया है। इनकी कीमत करीब 8 लाख रुपये बताई जा रही है। उक्त आरोपियों को पकड़ने में थाना पीथमपुर से थाना प्रभारी समीर पाटीदार, विनोद पटेल , योगेश सौलंकी, सचिन, दिलीप यादव का सराहनीय योगदान रहा।
रोजाना हो रही चोरी की वारदात
इन्दौर। जिले के सदर बाजार थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी से रहवासी काफी परेशान है। वहीं पिछले दिनों थाना क्षेत्र के भिश्ती मोहल्ला में दो चोर द्वारा कुछ घरों को निशाना बनाकर चोरी की गई थी जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था।
युवक दूसरी बार आया था चोरी करने
जिसमें चोर अपने हाथों में चाकू लेकर घूम रहा था वही रविवार रात चोर फिर से भिश्ती मोहल्ले में घुस कर पार्षद के परिजन के घर मे चोरी करने गया था। मगर रहवासियों ने पकड़ कर पहले तो चोर की जमकर पिटाई कर दी उसके बाद चोर को पुलिस के हवाले कर दिया।
रहवासियों चोर को पुलिस को सौंपा
बड़ी बात यह है की चोर ने भिश्ती मोहल्ले में चार दिन पहले भी चोरी की थी और एक घर से कपड़े चोरी कर ले गया था। वहीं दूसरी बार फिर चोर चोरी करने आया तो चोरी के कपड़े पहनकर आ गया जिसे रहवासियों ने कपड़े से पहचान कर पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी।
उसके बाद पुलिस हवाले कर दिया है पकड़ा गया चोर विजय भगीरथ पूरा का रहने वाला है। जब कि एक साथी सोनू भागने में सफल हो गया जिसकी सदर बाजार पुलिस तलाश कर रही है।
ये भी पढे़ं:
Weather Update Today: इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
Parenting Tips: क्या आपने अपने बच्चे को बताए है Undergarment Rules, बिना जानकारी मासूम होते है शिकार