Advertisment

MP News: जूनियर सुसाइड केस में एक्शन, गायनिक HOD डॉ. अरुणा कुमार को हटाया

जीवाजी विश्वविद्यालय में NSUI छात्रों ने जमकर हंगामा किया है। पूरा मामला विश्वविद्यालय में कॉलेजों की संबद्धता से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।

author-image
Agnesh Parashar
MP News: जूनियर सुसाइड केस में एक्शन, गायनिक HOD डॉ. अरुणा कुमार को हटाया

भोपाल। मेडिकल छात्रा की खुदकुशी के मामले अब प्रशासन ने कार्रवाई की है। HOD पर लगे मानसिक प्रताड़ना का आरोपों के चलते उन्हें अब हटा दिया गया है। अब गांधी मेडिकल कॉलेज में भारती सिंह परिहार गायनिक विभाग की नई एचओडी होंगी।

Advertisment

जूनियर डॉक्टर्स ने मोर्चा खोला मोर्चा

सरस्वती के सुसाइड करने का मामले में अब जूनियर डॉक्टर्स ने मोर्चा खोल दिया है। डॉक्टरों ने इमरजेंसी और ओपीडी में काम न करने का निर्णय लिया है। वहीं गायनी विभाग की HOD से इस्तीफे की मांग की जा रही है। इस दौरान हमीदिया अस्पताल में मरीजों को इलाज करवाने के लिए परेशानी हो सकती है।

डॉक्टर्स की मांग है कि जूडा के लिए काम करने का हो हेल्थी वातावरण होना चाहिए। साथ ही सीट छोड़ने पर तुंरत ही बॉन्ड को खत्म करना चाहिए। बता दें कि सरस्वती के सुसाइड के बाद मंगलवार से जूडा हड़ताल कर रहे हैं। आरोप लगाए जा रहे है कि काम के दबाव के चलते डॉक्टर ने आत्महत्या की थी।

विश्वविद्यालय परिसर में चिपकाए पोस्टर

ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय में NSUI छात्रों ने जमकर हंगामा किया है। पूरा मामला विश्वविद्यालय में कॉलेजों की संबद्धता से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। विरोध कर रहे छात्रों ने यूनिवर्सिटी में पोस्टर चिपकाए है। दीवारों पर ब्लैक स्हायी से भ्रष्ट कुलपति लिखकर पोस्टर लगाए गए है। इसी दौरान व सुरक्षा गार्डों और NSUI कार्यकर्ताओं के बीच जमकर बहस  हुई है।

Advertisment

विश्वविद्यालय  ने कॉलेजों को कंडीशनल संबद्धता जारी की गई है। जो नियमों के विरुद्ध है। छात्र नेताओं ने आरोप लगाया है कि कुलपति ने लेनदेन कर 400 से अधिक कॉलेजों को कंडीशनल संबंधित जारी की है।

उज्जैन जेल में हुए पीएफ जैसा घोटाला ग्वालियर में भी देखने को मिला। पीएचई  अफसर और कर्मचारियों की सांठगांठ से  करोड़ रुपए का घोटाला सामने आया है। यहां हेराफेरी कर 71 फर्जी खातों मैं यह रुपए ट्रांसफर किए गए हैं।

5 सदस्यों की बनाई गईं है टीम

स्टेट सर्विलेंस टीम की निगाह में मामला आने के बाद वित्त विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं। दूसरी तरफ अधीक्षण यंत्री ग्वालियर मंडल ने भी जांच के लिए 5 सदस्यों की टीम बना दी है यह टीम 7 दिन में पूरी जांच कर रिपोर्ट सौंपेंगे। पीएचई ने जिले के सभी कार्यपालन यंत्री यों को उनके यहां हुए भुगतान की जांच कर प्रमाण पत्र देने को कहा है।

Advertisment

पीएचई में इससे पहले जीपीएफ घोटाला भी सामने आ चुका है। यह मामला 5 साल का बताया जा रहा है। इसी कारण कोषालय की टीम वर्ष 2018 से 2024 वित्त वर्ष के सारे भुगतान की जांच कर रही है। स्टाफ सैलेरी और बिल के जरिए भी कुछ राशि निकाली गई है।

इसके अलावा वेतन और एरियर के नाम पर 16.42 करोड़ की गड़बड़ी पीएचई के कार्यपालन यंत्री मेंटेनेंस खंड क्रमांक- 1 दफ्तर में सामने आई है। इसके लिए दफ्तर में पदस्थ स्टाफ ने कार्यालय में कर्मचारियों के खातों के नंबर को कई बार बदलकर भुगतान किया है।

नर्सिंग की परीक्षा कराने की मांग को लेकर छात्रों का प्रर्दशन

भोपाल। नर्सिंग की परीक्षा कराने की मांग को लेकर छात्रों ने प्रदर्शन किया। नर्सिंग स्टूडेंट्स ने शिवाजी नगर से मार्च शुरू कर राजभवन जाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने छात्रों को रासते में ही रोका तो पुलिस और छात्रों के बीच झूमाझटकी भी हुई। मालूम हो कि तीन सालों से नर्सिंग की परीक्षा नहीं हुई है। जिसके चलते अब छात्रों को सड़कों पर उतरना पड़ रहा है।

Advertisment

ये भी पढे़ं:

Weather Update Today: इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Parenting Tips: क्या आपने अपने बच्चे को बताए है Undergarment Rules, बिना जानकारी मासूम होते है शिकार

Kaam Ki Baat: अब ट्रेन खुलने से 10 मिनट पहले भी मिलेगा कन्फर्म टिकट, रेलवे ने शुरू की नई सुविधा, जानिए कन्फर्म टिकट लेने का नया तरीका

Aaj ka Panchang: 2 अगस्त का पंचांग में पढ़ें क्या है शुभ मुहूर्त, राहुकाल, नक्षत्र और संक्षिप्त राशिफल

VVIP TREE: दुनिया का एक अनोखा पेड़ जिसे मिली है जेड प्लस कैटेगिरी की सुरक्षा, भारत में यहां पर है स्थित

MP news Gwalior News junior doctors मप्र न्यूज ग्वालियर न्यूज़ jiwaji university PF scam PHE Department PHE विभाग जीवाजी विश्वविद्यालय जूनियर डॉक्टर्स पीएफ घोटाला
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें