Sarkari Naukri Bharti: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो हमारे पास आपके लिए खुशखबरी है. हाल में देश भर में भारतीय डाक विभाग (पोस्ट ऑफिस), कर्मचारी चयन आयोग (SSC) और भारतीय स्टेट बैंक SBI में सरकारी नौकरी भर्ती निकाली है.
इन तीनों ही में कई पदों पर भर्ती की जानी है. अगर आप भी इन तीनों में से किसी भी क्षेत्र के लिए तैयारी कर रहें हैं तो आप इन भर्ती में आवेदन कर सकते हैं. आज हम आपको इन भर्तियों के बारे सभी जानकारी देंगे. जैसे एप्लीकेशन डेट, ऐज लिमिट, सैलरी, एजुकेशन क्वालिफिकेशन, एप्लीकेशन फीस.
Post Office Recruitment
इस भर्ती के अंतर्गत देश भर के पोस्ट ऑफिस में GDS के कई पदों को भरा जाएगा. जानकरी के मुताबिक भारतीय डाक विभाग ने लगभग 44, 228 पदों GDS के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आप भारतीय डाक विभाग ऑफीशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
एप्लीकेशन डेट
Post Office ऑनलाइन एप्लीकेशन डेट: 16-07-2024
Post Office एप्लीकेशन लास्ट डेट: 23-08-2024
ऐज लिमिट
इस भर्ती में आवेदन के लिए आपकी ऐज 18-40 साल होनी चाहिए। ध्यान रहे की Post Office Recruitment Age Limit में छूट (Age Relaxation) एवं अन्य जानकारियों के लिए ऑफीशियल नोटिफिकेशन देखना ना भूलें.
इन पदों पर होगी
ब्रांच पोस्टमॉस्टर (BPM)
असिस्टैंट ब्रांच पोस्टमॉस्टर (ABPM)
डाक सेवक
कितनी मिलेगी सैलरी
इस सरकारी जॉब में सैलरी 10, 000 से लेकर 24,470/- हर महीने सैलरी मिलेगी.
ब्रांच पोस्टमॉस्टर (BPM)- Rs.12,000-Rs.29,380/-
असिस्टैंट ब्रांच पोस्टमॉस्टर ABPM/डाक सेवक- Rs.10,000-Rs.24,470/-
उम्र में छूट
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) 5 साल
अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) 3 साल
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) कोई छूट नहीं
विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) 10 साल
विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) + ओबीसी 13 साल
विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) + एससी/एसटी 15 साल
एजुकेशन क्वालिफिकेशन
इस भर्ती में आवेदन के लिए 10th Pass होना जरुरी हैं. आप अधिक जानकारी के लिए जारी ऑफीशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
एप्लीकेशन फीस
Gen/ OBC/ EWS: 100/-
Female, SC/ST candidates & PwD Candidates: 0/-
State Bank Of India Recruitment
देश के बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने हाल ही में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर 1040 पदों पर भर्ती के लिए नोटीफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के अंतर्गत बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिस के कई पदों को भरा जाएगा.
इस भर्ती में आप ऑफीशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर 08-08-2024 तक आवेदन कर सकते हैं.
ऐज लिमिट
इस भर्ती में आवेदन के लिए आपकी ऐज 18-32 साल होनी चाहिए। ध्यान रहे की Post Office Recruitment में छूट (Age Relaxation) एवं अन्य जानकारियों के लिए ऑफीशियल नोटिफिकेशन देखना ना भूलें.
एजुकेशन क्वालिफिकेशन
इस भर्ती में शामिल होने के लिए आपके पास CA/ CFA or Any Degree, PG Diploma/ Degree होनी चाहिए. कृपया क्वालिफिकेशन की और अधिक जानकारी के लिए इस सरकारी नौकरी के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन (Sarkari Naukri ) जरूर चेक कर लें.
खाली पदों की संख्या – 1040 पद
वीपी वेल्थ: 643 पद
रिलेशनशिप मैनेजर: 273 पद
निवेश अधिकारी: 49 पद
निवेश विशेषज्ञ: 30 पद
क्षेत्रीय प्रमुख: 6 पद
कितनी मिलेगी सैलरी
वीपी वेल्थ: रु. 45,00,000/- हर साल
रिलेशनशिप मैनेजर: रु. 52,00,000/- हर साल
निवेश अधिकारी: रु. 26,50000/- हर साल
निवेश विशेषज्ञ: रु. 44,00,000/- हर साल
क्षेत्रीय प्रमुख: रु. 66,50000/- हर साल
एप्लीकेशन फीस Fee Details
Gen/ OBC/ EWS: 750/-
SC/ST/PWD: ₹0/-
SSC (Staff Selection Commission) Recruitment
कर्मचारी चयन आयोग यानी स्टाफ सिलेक्शन कमीशन में स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एवं ग्रेड D के पदों पर भर्ती निकली हैं. अगर आप भर्ती में इच्छुक है तो आप 17 अगस्त से पहले SSC की ऑफीशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
एजुकेशन क्वालिफिकेशन
इस भर्ती में आवेदन के लिए आपके पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (इंटरमीडिएट) होना जरुरी है। इसके साथ ही ग्रुप डी पदों पर आवेदन के लिए ट्रांसक्रिप्शन अंग्रेजी में 50 मिनट एवं हिंदी में 65 मिनट और ग्रुप सी के लिए अंग्रेजी में 40 मिनट एवं हिंदी में 55 मिनट होना चाहिए.
इन सबके अलावा उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु ग्रेड सी के लिए 30 वर्ष एवं ग्रेड डी के लिए 27 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 1 अगस्त 2024 के आधार पर की जाएगी.
एप्लीकेशन फीस
एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती में आवेदन के साथ जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी और महिला वर्ग से आने वाले उम्मीदवार इस इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
ऐज लिमिट
स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’: 01.08.2024 को 18 से 30 वर्ष की आयु,यानी उम्मीदवार जिनका जन्म 02.08.1994 से पहले और 01.08.2006 के बाद न हुआ हो, वे आवेदन कर सकते हैं।
5.1.2 स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘डी’: 01.08.2024 को 18 से 27 वर्ष की आयु, अर्थात, वे उम्मीदवार जिनका जन्म 02.08.1997 से पहले और 01.08.2006 के बाद न हुआ हो, वे आवेदन कर सकते हैं।
एप्लीकेशन फीस
आवेदन शुल्क: ₹100/- (केवल एक सौ रुपये)।
महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), बेंचमार्क विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूबीडी) और आरक्षण के लिए पात्र भूतपूर्व सैनिकों (ईएसएम) से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
ये भी पढ़ें: