/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Kuno-National-Park-scaled-1.jpg)
कूनो नेशनल पार्क से एक अच्छी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि नामीबिया से भारत लाए गए 8 चीतों में से एक मादा चीता आशा प्रेग्नेंट हो गई है। खबरों के अनुसार कूनों पार्क में मौजूद चीतों पर लीगातार निगरानी रख रहे अधिकारियों का कहना है कि नामीबिया से कूनो पार्क आई आशा प्रोग्नेंट हो सकती है। आशा में प्रेग्नेंसी के लक्षण नजर आ रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि आशा प्रेग्नेंट होने का हमे अक्टूबर के अंत तक इंतजार करना होगा।
आपको बता दें कि नामीबिया से लाए गए 8 चीतों में 3 मादा शामिल हैं, जिनकी उम्र 2 साल से 5 साल के बीच है। यदि मादा चीता आशा प्रेग्नेंट होती है तो यह भारत के लिए खुशी की बात है। क्योंकि 70 सालों से चीतों की आबादी कम हो गई है। लेकिन इस खबर के बाद से भारत में चीतों की आबादी बढ़ने की संभावनाएं बढ़ गई है।
क्या है चीतों की उम्र?
नामीबिया से चीतांे को एक विशेष विमान से भारत लाया गया था। जिन्हें कूनों नेशनल पार्क में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छोड़ा था। भारत लाए गए चीतों में रेडियो कॉलर लगाए गए थे, ताकि इन्हें ट्रैक किया जा सके। चीतों में से दो नर चीतों की उम्र साढ़े पांच साल है और दोनों भाई-भाई हैं। कुल पांच मादा चीते हैं जिनमें से एक की उम्र दो साल, एक की ढाई साल, एक की तीन से चार साल और दो की उम्र पांच-पांच साल है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें