Advertisment

Delhi Metro: मेट्रो से सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर, हट रहे ये प्रतिबंध

Delhi Metro: मेट्रो से सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर, हट रहे ये प्रतिबंध big-news-for-those-traveling-by-metro-these-restrictions-are-being-removed

author-image
Bansal Desk
Delhi Metro: मेट्रो से सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर, हट रहे ये प्रतिबंध

नई दिल्ली। कोविड संक्रमण के मामलों में गिरावट को देखते हुए सभी प्रतिबंधों में ढील देने के साथ ही, दिल्ली मेट्रो ने सोमवार से ट्रेन में यात्रियों को खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति दे दी है। दिल्ली

Advertisment

आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की शुक्रवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सोमवार से सभी प्रतिबंध हटा दिए जाएं, मास्क नहीं पहनने पर जुर्माने की राशि दो हजार रुपये से घटाकर 500 रुपये कर दी जाये और दिल्ली के स्कूलों में एक अप्रैल से नियमित कक्षाएं बहाल कर दी जाएं। बैठक की अध्यक्षता उपराज्यपाल अनिल बैजल ने की और उसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए। दिल्ली मेट्रो ने कहा कि डीडीएमए के ताजा दिशानिर्देशों के आलोक में सोमवार से दिल्ली मेट्रो की सेवाएं संशोधित नियमों के अनुसार होंगी। यात्री अब मेट्रो में बिना किसी प्रतिबंध के यात्रा कर सकेंगे और पूरे दिन मेट्रो स्टेशनों के सभी गेट खुले रहेंगे।

delhi Delhi News Metro Delhi Metro delhi metro train Delhi Metro News Delhi Metro Rail Corporation Delhi Metro Station Delhi Metro Stations delhi metro couple kissing delhi metro video metro train delhi delhi metro after lockdown delhi metro blue line delhi metro guidelines delhi metro map delhi metro news today delhi metro timings is delhi metro safe metro in delhi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें