Advertisment

छात्रों के लिए बड़ी खबर: 5वीं और 8वीं कक्षा के स्‍टूडेंट्स के लिए जारी होगी डिजिटल प्रिंटिंग मार्कशीट, ये होगा फायदा

MP Digital Printing Marksheet: मध्‍य प्रदेश के 5वीं और 8वीं कक्षा के छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। अब मुख्य परीक्षा के बाद

author-image
Aman jain
MP Digital Printing Marksheet

MP Digital Printing Marksheet

MP Digital Printing Marksheet: मध्‍य प्रदेश के 5वीं और 8वीं कक्षा के छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। अब मुख्य परीक्षा के बाद स्‍टूडेंट्स को डिजिटल प्रिंटिंग की गई अंकसूची (मार्कशीट) उपलब्ध कराई जाएगी। इस नई व्यवस्था से करीब 25 लाख स्‍टूडेंट्स को फायदा होगा।

Advertisment

इसके साथ ही राज्य शिक्षा विभाग ने नकली अंकसूचियों (मार्कशीट) की रोकथाम के लिए अंकसूची (मार्कशीट) पर हॉलमार्क लगाने का निर्णय लिया है। परीक्षा परिणाम घोषित होने के चार से पांच दिनों के भीतर विद्यार्थियों को सुरक्षा मानकों के साथ अंकसूची (मार्कशीट) प्राप्त हो जाएगी।

इससे होगा ये फायदा (MP Digital Printing Marksheet)

अब तक राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जिलों के स्कूलों को अंकसूची का प्रोफार्मा तैयार कर भेजा जाता था, जिसे स्कूलों में भरकर प्राचार्य के हस्ताक्षर के बाद विद्यार्थियों को दिया जाता था।

इस प्रक्रिया के कारण कई जिलों में डुप्लीकेट अंकसूची के मामले सामने आए थे और विद्यार्थियों (MP 8th and 5th class Student) को अपनी अंकसूची प्राप्त करने में एक-दो साल की देरी होती थी, लेकिन अब 10वीं और 12वीं की तरह इस व्यवस्था में सुधार किया गया है, ताकि विद्यार्थियों को समय पर और सुरक्षित तरीके से अंकसूची मिल सके।

Advertisment

यह भी पढ़ें- एमपी विधानसभा उपचुनाव: बीजेपी ने घोषित किए उम्मीदवार, बुदनी से रमाकांत भार्गव को टिकट, विजयपुर से रामनिवास रावत

मार्कशीट पर लगेंगे दो हॉलमार्क (MP Digital Printing Marksheet)

अब तक मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षाओं की अंकसूचियों की डिजिटल प्रिंटिंग होती थी और उन पर हॉलमार्क भी लगा होता था। अब यही व्यवस्था 5वीं और 8वीं कक्षा की परीक्षाओं में भी लागू की जाएगी।

स्कूल शिक्षा विभाग ने सत्र 2024-25 से 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षाओं की अंकसूचियों की डिजिटल प्रिंटिंग की पूरी तैयारी कर ली है। इन अंकसूचियों पर दो स्थानों पर (MP 8th and 5th class Student) हॉलमार्क होगा—पहला कक्षा के नाम के पास और दूसरा अंकसूची की (Digital Printing Marksheets) बाउंड्री के पास। इससे डुप्लीकेट अंकसूचियों की संभावना पूरी तरह समाप्त हो जाएगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें- भोपाल में व्याख्यान: गांधी और लोहिया ने जनसाधारण के दर्द को समझने का मंत्र साहित्य और समाज को दिया- रघु ठाकुर

madhya pradesh news education news MP Education News Digital Printing Marksheets NP News MP 8th and 5th class Student
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें