Advertisment

CUET UG 2024: एग्जाम देने वाले एक हज़ार से ज्यादा स्टूडेंट के लिए बड़ी खबर, इस मामले में NTA की तरफ से आया अपडेट

एग्जाम देने वाले एक हज़ार से ज्यादा स्टूडेंट के लिए बड़ी खबर, इस मामले में NTA की तरफ से आया अपडेट

author-image
Manya Jain
CUET UG 2024: एग्जाम देने वाले एक हज़ार से ज्यादा स्टूडेंट के लिए बड़ी खबर, इस मामले में NTA की तरफ से आया अपडेट

हाइलाइट्स 

  • 19 जुलाई को फिर होगा CUET UG एग्जाम
  • नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का नोटिफिकेशन जारी
  • परीक्षा को लेकर शिकायतें की गई थीं दर्ज

CUET UG 2024 News: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने बीते 15 मई 2024 को देश भर में CUET UG 2024 एग्जाम आयोजित किया था. लेकिन इसी बीच कानपुर के महाराणा प्रताप ऑफ कॉलेज में CUET एग्जाम के दौरान पेपर लीक की बात सामने आई थी.

कई स्टूडेंट्स का आरोप भी था कि पेपर सेंटर ने लीक करवाया है. लेकिन इसी बीच अब राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (National Testing Agency –NTA) ने CUET UG के 6 राज्यों से जुड़े हुए लगभग 1000 से अधिक स्टूडेंट्स के लिए 19 जुलाई को दोबारा परीक्षा कराने का निर्णय लिया है.

दरअसल परीक्षा के दौरान कैंडिडेट्स को उनकी भाषा की जगह दूसरी भाषा में पेपर देना पड़ा था. जिसके चलते कई छात्रों ने इसका विरोध भी किया था. जिसके बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा यह निर्णय लिया गया है.

publive-image

 NTA ने प्रोविजनल आंसर की थी जारी 

आपको बता दें NTA द्वारा 7 जुलाई 2024 को CUET UG 2024 की प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी. NTA ने इसके साथ ही एक नोटिस भी जारी किया था. जिसमें NTA ने कहा था कि परीक्षा के आयोजन को लेकर अगर किसी भी कैंडिडेट को शिकायत है और अगर उसकी शिकायत सही पायी गई तो 15 से 19 जुलाई के बीच CUET UG 2024 के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी.

प्रोविजनल आंसर-की चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

इसके अलावा NTA ने नोटिस जारी कर कहा कि CUET UG 2024 को लेकर 30 जून 2024 ता क कैंडिडेट्स ने शिकायत 07 जुलाई और 09 जुलाई के बीच [email protected] पर भेजी थी. जिसके आधार पर 19 जुलाई 2024 को CBT मोड में दोबारा एग्जाम कराया जाएगा.

 इतने छात्रों ने किया रजिस्ट्रेशन

CUET UG 2024 परीक्षा के लिए कुल 13,47,618 छात्रों ने नामांकन कराया है.  इनमें से 7,17,011 लड़के, 6,30,500 लड़कियां और सात ट्रांसजेंडर भी हैं। परीक्षा के अंकों का उपयोग देश के 46 केंद्रीय, 37 राज्य, 133 निजी, 32 डीम्ड और 3 अन्य विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए किया जाएगा.

इस बार परीक्षा में टोटल 63 सब्जेक्ट्स का एग्जाम हाइब्रिड मोड में यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट और पेन-पेपर मोड लिया गया था.

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें