Liquor Home Delivery: शराब के शौकीन लोगों के लिए एक बड़ी खबर है। अब शराब खरीदने के लिए लोगों को शराब की दुकानों और ठेकों के बाहर भीड़ नहीं लगानी पड़ेगी।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अब स्विगी (Swiggy), बिगबास्केट (BigBasket) और जोमैटो (Zomato) जैसे ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जल्द ही बीयर, वाइन और लिकर जैसी कम-अल्कोहल वाली ड्रिंक की होम डिलीवरी शुरू कर सकते हैं। इस सुविधा के आ जाने के बाद आपको घर बैठे-बैठे शराब मिल जाएगी।
पिज्जा, बर्गर की तरह ऑनलाइन घर आएगी शराब: सरकार कर रही खास नीति तैयार! जानें क्या है इसकी पूरी डिटेल #Liquor #Online
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/cmADMQaYpa pic.twitter.com/syvgaEgqc3
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 16, 2024
इस राज्य में है होम डिलीवरी की परमिशन
दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, तमिलनाडु, कर्नाटक, गोवा और केरल जैसे राज्य पायलट प्रोजेक्ट कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अभी ओडिशा और पश्चिम बंगाल में ही शराब की होम डिलीवरी की परमिशन है। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही बाकी राज्यों में भी इसकी शुरुआत राज्य सरकारें कर सकती हैं।
क्यों सरकारें ला रही ऐसी सुविधा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह कदम बड़े शहरों में बढ़ती जनसंख्या, बदलते उपभोक्ता प्रोफाइल और पारंपरिक शराब की दुकानों से महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुए उठाया जा रहा है।
घर पर होम डिलीवरी से इन दुकानों पर भीड़ नहीं लगेगी और आस-पास रहने वाले लोगों और परिवारों को कम परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
इससे क्या होगा फायदा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्विगी के वाइस-प्रेसिडेंट ने बताया है कि ऑनलाइन मॉडल्स में पूरी ट्रांजैक्शन रिकॉर्ड के साथ-साथ सही उम्र की पुष्टि और सही तरीकों से नियमों का पालन हो सकता है।
इसके अलावा, ऑनलाइन तकनीक सरकार और एक्साइज नियमों का पालन करेगी इससे ऑनलाइन होने वाली ब्रिकी पर सरकार अपनी नजर भी रख सकती है।
उदाहरण के लिए समझे तो एक तय समय के बाद इसकी डिलीवरी नहीं होगी और ड्राई डे वाले दिन पूर्णत: इस पर रोक लगा सकते हैं इसी के साथ जोनल डिलीवरी के नियम हर चीज अच्छी तरह से फॉलो हो सकती है।
कोविड में हुई थी इसकी पहल
देश में महामारी कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र, झारखंड, छत्तीसगढ़ और असम जैसे राज्यों में शराब की होम डिलीवरी को कुछ समय के लिए अस्थायी रूप से अनुमति दी गई थी, लेकिन इसमें सरकार की कुछ शर्तें भी शामिल थीं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ऑनलाइन डिलीवरी से पश्चिम बंगाल और ओडिशा में शराब की बिक्री में 20-30% की वृद्धि देखने को मिली है।
यह भी पढ़ें- Liquor Shop Closed: CG में मोहर्रम के मौके पर ड्राई डे घोषित, आबकारी विभाग ने जारी किया आदेश