Advertisment

BIG News: ED, IT को लेकर CG सीएम का बड़ा बयान, कहा- डरने की जरूरत नहीं, FIR करवाइए

बंसल न्यूज। एक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि हम कब तक डरेंगे? हम इसे कब तक बर्दाश्त करेंगे? डीआरआई, ईडी, आईटी से डरने की जरूरत नहीं है। BIG News: CG CM's big statement regarding ED, IT, said – no need to be afraid, get an FIR done

author-image
Bansal News
BIG News: ED, IT को लेकर CG सीएम का बड़ा बयान, कहा- डरने की जरूरत नहीं, FIR करवाइए

बंसल न्यूज। एक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि हम कब तक डरेंगे? हम इसे कब तक बर्दाश्त करेंगे? डीआरआई, ईडी, आईटी से डरने की जरूरत नहीं है। अगर आपको अनावश्यक रूप से परेशान किया जाता है, तो छत्तीसगढ़ सरकार के प्रमुख के रूप में मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि छत्तीसगढ़ के किसी भी थाने में एफआईआर कराइएगा संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी। यह बातें सीजी सीएम ने भिलाई नगर में आयोजित एक अग्रसेन महोत्सव में कहीं।

Advertisment

डर का माहौल बनाकर सरकार नहीं चला सकते

उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई गलत करे तो उसे सजा दो, लेकिन आप डर का माहौल बनाकर सरकार नहीं चला सकते। आज पूरे देश में यही माहौल है। ईडी और आईटी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। डब्ल्यूबी विधानसभा में उनके खिलाफ प्रस्ताव पारित करता है। लोग अब सड़कों पर उतर रहे हैं।

सवाल करना गुनाह हो गया

बघेल ने कहा कि आजकल सवाल करना गुनाह हो गया है। यदि आप इन दिनों कोई प्रश्न पूछते हैं तो आपको धर्म-विरोधी या राष्ट्र-विरोधी करार दिया जाएगा। इस देश में आज प्रश्न पूछना प्रतिबंधित है।

Advertisment
Chhattisgarh chhattisgarh latest news chhattisgarh samachar chhattisgarh news chhattisgarh congress Chhattisgarh political news chhattisgarh today news Chhattisgarh Hindi Samachar Chhattisgarh News in Hindi chhattisgarh news today Chhattisgarh Chief Minister chhattisgarh cm chhattisgarh politics Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel Chhattisgarh News Live Chhattisgarh hindi news chhattisgarh latest hindi news bhupesh baghel chhattisgarh chhattisgarh congress feud chhattisgarh congress news chhattisgarhi news chhattisgarh cm name's announcement cm bhupesh baghel statement former chhattisgarh cm raman singh's statement
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें