जबलपुर। Big News: MP में जबलपुर की खमरिया ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बड़ी लापरवही सामने आई है। यहां सुरक्षा विभाग ने सरप्राइज चैकिंग की, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर बड़ी चूक मिली है। ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के अंदर अधिकारियों के पास एंड्राइड मोबाइल मिले हैं।
सरप्राइज चैकिंग की
बता दें कि मध्य प्रदेश की खमरिया फैक्ट्री में पहली बार सुरक्षा विभाग के अधिकारियों की सरप्राइज चैकिंग की गई है। इस दौराीन अधिकारियों के पास तीन दर्जन एंड्राइड मोबाइल फोन मिलने से हड़कंप मच गया है। यह हाई लेवल ग्रेड अधिकारियों की चैकिंग ग्रुप-ए के अफसर, ग्रुप बी के राजपत्रित अधिकारी, एलाइड अधिकारी, कार्मिक प्रबंधक रैंक की हुई है।
राष्ट्रीय सुरक्षा में बड़ी चूक
इस तरह ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के अंदर एंड्राइड मोबाइल फोन मिलना राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर बड़ी चूक माना जा रहा है। यहां फैक्ट्री में भारती आर्मी और वायुसेना के लिए बम और गोला-बारूद और हथियार बनाए जाते हैं। फैक्ट्री के अंदर मोबाइल ले जाना प्रतिबंध है, ताकि किसी तरह की जासूसी न हो सके।
प्रतिबंध, फिर भी मोबाइल फोन ले जा रहे थे
बता दें कि मध्य प्रदेश जबलपुर की इस खमरिया ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में प्रतिबंध के बावजूद फैक्ट्री कर्मी मोबाइल फोन अंदर ले जा रहे थे, जिसके बाद महाप्रबंधक ने फैक्ट्री के अलग-अलग गेटों पर चेकिंग शुरू की तो करवाई में करीब 56 अधिकारियों के पास एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
नोटिस जारी किया गया है
खमरिया ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में इस तरह की लापरवाही मिलने के बाद यह बात सामने आई है कि महाप्रबंधक के आदेश के लिए भी फैक्ट्री कर्मी गंभीरता से नहीं ले रहे थे, जिसके बाद OFK सुरक्षा अधिकारियों ने सभी अधिकारियों के मोबाइल फोन जब्त कर सभी को नोटिस जारी किया है।
यह भी पढ़ें-
Maharashtra News: पीएम मोदी को मिला लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार, संबोधन में कही ये बात
IND vs WI: होप और थॉमस की वेस्टइंडीज की टी20 टीम में हुई वापसी, इस तरह रहेगी नई टीम
OMG 2 Update: रिलीज से पहले अटकी फिल्म ओएमजी 2, अब भगवान शिव के किरदार में नहीं होगे अक्षय कुमार
big news, big negligence, khamaria ordinance factory, ordinance factory jabalpur, ordinance factory, jabalpur, mp, national security Major negligence, national security