बॉलीवुड के खिलाड़ी प्रख्यात अभिनेता अक्षय कुमार और ‘द कश्मीर फाईल्स’ फिल्म में डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री आज भोपाल पहुंचे है। अक्षय कुमार और विवेक अग्निहोत्री भारतीय चित्र साधना के प्रतिष्ठित चित्र भारती फिल्मोत्सव के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। बिशनखेड़ी में स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के नवीन परिसर में आज 25 मार्च को फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन होने जा रहा है। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहेंगे। समारोह में संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर, फिल्म निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री और आयोजन समीति के अध्यक्ष दिलीप सूर्यवंशी शामिल होंगे।
सीएम शिवराज और अग्निहोत्री ने किया पौधारोपण
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और फिल्म डयरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने आज श्यामला हिल्स के स्मार्टशिटी पार्क में पौधारोपण किया। इस मौके पर चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान राजधानी भोपाल में रहने वाले कुछ कश्मीरी पंडित ने विवेक अग्निहोत्री से मुलाकात की और उन्हें फिल्म की बधाई दी।
27 को होगा समापन
तीन दिवसीय आयोजित होने वाले इस आयोजन में देशभर से प्रख्यात फिल्म निर्माता और कलाकार शालिम होेंगे। फिल्म फेस्टिवल का समापन 27 मार्च को रवींद्र भवन के नवीन सभागार में किया जायेगा। समापन समारोह के मौके पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा हरियाणा के कुलपति गजेंद्र चौहान अभिनव कश्यप, विवेक रंजन अग्निहोत्री मौजूद रहेंगे।
अक्षय देंगे युवाओं को मार्गदर्शन
आयोजन में शामिल होने आए अभिनेता अक्षय कुमार मध्यप्रदेश के युवाओं को फिल्म जगत से जुड़ी जानकारियां, प्रोत्साहन और मार्गदर्शन देंगे। वही चित्र भारती फिल्म उत्सव में तीनों दिन मास्टर क्लास का आयोजन किया जाएगा। मास्टर क्लास को प्रख्यात फिल्म निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री करेंगे। मास्टर क्लास में शामिल होने के लिए चित्र भारती के मोबाइल एप्लीकेशन से पंजीयन कराया जा सकता है। यह एप्प एंड्राइड और आइओएस, दोनों ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध है।
विवेक रंजन लेंगे मास्टर क्लास
बता दें कि पहले दिन मास्टर क्लास 25 मार्च को होगी। जिसे फिल्म निर्देशक श्री टीएस नागाभरण, सुभाष साहू और विवेक रंजन अग्निहोत्री लेंगे। वही दूसरी मास्टर क्लास का आयोजन 26 मार्च को होगा जिसे मराठी फिल्म निर्देशक प्रो.वामन केंद्रे, शरत भट्टतिरिपदी और फिल्म समीक्षक अनंत विजय लेंगी वहीं अंतिम मास्टर क्लास 27 मार्च को रहेगी। जिसे डा. हरीश भिमानी मास्टर क्लास और अभिनव कश्यप ओपन फोरम में संवाद करेंगे।