कवर्धा से संतोष भारद्वाज की रिपोर्ट
कवर्धा। पीडब्ल्यूडी विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल पंडरिया के शक्कर कारखाना परिसर मे कर्मचारियों के लिये 5 करोड़ की लागत से आवासीय भवनों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसकी गुणवत्ता को लेकर लगातार सवाल भी उठ रहे हैं।
पीडब्ल्यूडी विभाग के कारनामों को छुपाने के लिये अधुरे भवन को कारखाना प्रबंधन ने हड़बड़ी मे बिना हैंडओवर लिए ही पूजा करा दी। निर्माणाधीन भवन मे बिजली ,पानी की सुविधा भी मौजूद नही है।
गुणवत्ताहीन भवनों का हुआ निर्माण
जगह -जगह दीवरों पर दरारें है, विभाग पर गुणवत्ताहीन भवन का निर्माण कराने के आरोप भी लग रहे हैं। सरदार वल्लभ भाई पटेल शक्कर कारखाना के कर्मचारियों के लिये बने इस निर्माणाधीन भवन मे टायलेट ,बाथरूम का दरवाजा डेढ़ फिट उपर है जिसके कारण टायलेट सीट तक बाहर से दिखाई देता है ।
कारखाना परिसर मे बने इस निर्माणाधीन आवास मे 4 ब्लाक है ,1 बीएचके 16 क्वार्टर और एमडी निवास एवं किसानों के लिये कम्युनिटी हाल बना है।
पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही
आफिस के भवनों मे ढलाई का काम चल रहा है उसके बावजूद भी कारखाना प्रबंधन ने हड़बड़ी मे अधुरे निर्माण मे पूजा अर्चना करा दी है। इसी घटना की वजह से विभाग पर कई सवाल भी उठने लगे हैं। हांलाकि इस पूरे मामले की शिकायत जोगी कांग्रेस ने पीडब्ल्यूडी मंत्री व सचिव से करने की कही है।
ये भी पढ़ें
भारत कोरिया के खिलाफ Men’s Hockey World Cup में शुरू करेगा अभियान
UPSC Admit Card 2023: यूपीएससी CMS का एडमिट कार्ड जारी, जानें डाउनलोड करने का स्टेप्स
Latest Smartphones: 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ यह नया मॉडल लॉन्च
Sheopur News: श्योपुर में दिल्ली के कंझावला जैसी घटना, डंपर ने स्कूटी सवार 2 महिलाओं को घसीटा