Advertisment

डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही, दाएं की जगह ऑपरेशन कर निकाल दिया बायां अंडकोष

डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही, दाएं की जगह ऑपरेशन कर निकाल दिया बायां अंडकोष Big negligence of doctors, left testicle removed after operation instead of right sm

author-image
Bansal News
डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही, दाएं की जगह ऑपरेशन कर निकाल दिया बायां अंडकोष

मध्यप्रदेश। देवास के अमलतास हॉस्पिटल से बड़ी लापरवाही का मामला सामने आ रहा है। मरीज का राइट टेस्टिकल (अंडकोष) निकालने की जगह डॉक्टर ने ऑपरेशन कर लेफ्ट अंडको निकाल दिया। मरीज एवं उसके परिजनों ने इसकी शिकायत जनसुनवाई में कर दी है जिसके बाद ADM कवचे ने प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. अतुल पवनीकर को जांच के लिए आदेश जारी कर दिए है।

Advertisment

जिसके मरीज की साथ लापरवाही हुई है उसका नाम भंवर सिंह सोलंकी है। जिनकी उम्र 50 साल है। भंवर सिंह सोलंकी के दाएं अंडकोष में तकलीफ थी। जिस वजह से वो अस्पताल में भर्ती हुए थे।जिसके बाद 26 अगस्त को उनका ऑपरेशन हुआ था। लेकिन ऑपरेशन में डॉक्टर ने बड़ी लापरवाही कर दी दाएं तरफ का ऑपरेशन किया जाना था, लेकिन उन्होंने बाएं तरफ ऑपरेशन कर दिया। ऑपरेशन होने के बाद जब मरीज होश में आया तो दर्द होने लगा जब डॉक्टर्स को दर्द के बारें में बताया तब इस बड़ी लापरवाही की जानकारी मरीज के सामने आ सकी।

सर्जन ने कहा आरोप गलत है

वहीं दूसरी तरफ भंवर सिंह का ऑपरेशन करने वाले सर्जन डॉ. संदीप ठाकुर ने बताया कि उन पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद है। सोनोग्राफी की गई थी। मरीज के लेफ्ट साइड के अंडकोष में खून की सप्लाई बंद हो गई थी। जिसकी जानकरी ऑपरेशन से पहले ही मरीज को दे दी गई थी।

madhya pradesh news dewas news " Amaltas Hospital Dewas" " Amaltas Hospital Operation" " Amaltas Hospital" "Dewas Testicle Surgery"
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें