Advertisment

MP News: पन्ना टाइगर रिजर्व में बड़ी लापरवाही, बाघिन के गले में मिला फंदा

घटना पन्ना से सामने आई जहां पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघिन के गले में फंदा लगा हुआ मिला. जिसके बाद टाइगर रिजर्व पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

author-image
Bansal news
MP News: पन्ना टाइगर रिजर्व में बड़ी लापरवाही, बाघिन के गले में मिला फंदा

MP News: घटना पन्ना से सामने आई जहां पन्ना टाइगर रिजर्व(Panna Tiger Reserve) में बाघिन के गले में फंदा लगा हुआ मिला. जिसके बाद टाइगर रिजर्व(Tiger Reserve) पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

Advertisment

पन्ना टाइगर रिजर्व(Panna Tiger Reserve) में बाघिन के गले में मिला फंदा

पन्ना टाइगर रिजर्व(Panna Tiger Reserve)की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है जहां एक बाघिन के गले में फंदा लगा हुआ मिला है. पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघिन p-243  के गले में फंदा लगा मिला है.बाघिन जंगल में टहल रही थी तभी वहां मौजूद पर्यटकों ने देखा कि उसके गले में एक फंदा लगा हुआ है.

जिसके बाद पर्यटकों ने उसका वीडियो बना लिया. ऐसा माना जा रहा है कि शिकारियों ने बाघिन की  शिकार की नीयत से फंदा बनाकर उसके शिकार का प्रयास किया होगा. अब यह मामला सामने आने के बाद पन्ना टाइगर रिजर्व (Panna Tiger Reserve)पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

आखिर इतनी सुरक्षा के बावजूद शिकारी खुलेआम बाघिन के शिकार का प्रयास कैसे कर सकते हैं.

Advertisment

2022 में हुई थी 34 बाघों की मौत

टाइगर स्टेट कहे जाने वाले मध्य प्रदेश (MP News) में हुई इस घटना से वन विभाग चिंतित है. बता दें कि मध्य प्रदेश(MP News) में कान्हा, बांधवगढ़, पेंच, सतपुड़ा और पन्ना सहित कई बाघ अभयारण्य हैं. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, मध्य प्रदेश ने साल 2022 में 34 टाइगर को खो दिया था.

एनटीसीए के मुताबिक, पिछले वर्ष भारत में कुल 117 बाघों की मौत हुई थी. इनमें सबसे अधिक मौत मध्य प्रदेश में हुई थी.

हर  चार साल में होती है बाघों की गिनती

बाघों की गणना हर चार साल में होती है. मध्य प्रदेश(MP News) में बाघों के आंकड़े पर गौर करें तो 2018 में यह 526 बाघ थे. 2021 में 42 बाघों की मौत हो गई थी. इसके बाद बाघों की मौत की संख्या में गिरावट तो आई. वहीं, अगर 10 साल के आंकड़ों को देखें तो यहां 270 बाघों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. इनमें सबसे अधिक मौत बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Bandhavgadh Tiger Reserve)में हुई है.

Advertisment

2022 में मध्य प्रदेश(MP News) को टाइगर स्टेट का दर्जा मिला था और इस साल भी इस दर्जे को कायम रखने के लिए मध्य प्रदेश(MP News) सरकार की तरफ से कोशिश की जा रही है लेकिन बाघ की मौत ने एकबार फिर चिंता बढ़ा दी है. बता दें कि बाघों की औसत उम्र 12 से 18 साल होती है.

ये भी पढ़ें:  

Top News Today: काशी में पीएम मोदी के काफिले ने एंबुलेंस ने दिया रास्ता, केरल में कोरोना के नए सब वैरिएंट की दस्तक

Ujjain News: सीएम ने उज्जैन में ली पहली संभागीय बैठक, अधिकारीयों को दिए सख्‍त निर्देश

Advertisment

LPG Cylinder Price: मात्र 600 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर, सरकार देने जा रही है बड़ी खुशखबरी

MP News: कीटनाशक मिला पानी पीने से मजदूर हुए बीमार, किसान की गलती ने मजदूरों को पहुंचाया मौत के मुहाने पर

MPPSC Exam 2023: MPPSC परीक्षा में महिलाओं से निकलवाए मंगलसूत्र

MP news panna Tiger Reserve Panna Tiger Reserve kanha satpura Bandhavgadh Tiger Reserve
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें