रायपुर। आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपने चुनावी अभियान में तेजी ले आई है। मिशन 2023 के लिए कांग्रेस कल राजाधानी रायपुर में बड़ी बैठकें होने जा रही हैं। कल यानी 22 सितंबर को 6 प्रमुख समितियों की बैठकें होंगी।
इन समितियों की होंगी बैठकें
इनमें प्रोटोकॉल, अनुशासन, चुनाव प्रबंधन, घोषणापत्र, रणनीति और संचार समितियां शामिल हैं। इन बैठकों में प्रदेश के बड़े नेता सम्मलित होंगे। CM भूपेश बघेल, PCC प्रभारी कुमारी शैलजा, डिप्टी CM टीएस सिंहदेव और PCC चीफ दीपक बैज भी शामिल होंगे। बैठकों का दौर सुबह 11 बजे से राजीव भवन में शुरू होगा।
25 सितंबर को राहुल गांधी आएंगे छत्तीसगढ़
वहीं इसके अलावा अब प्रदेश में राहुल गांधी का भी दौरा तय हो गया है। आगामी 25 सितंबर को राहुल गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर आने वाले हैं। यहां पर तखतपुर विधानसभा में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं खबर है कि कांग्रेस पार्टी के रीष्ट्रीय अध्यक्ष भी 28 को छत्तीसगढ़ आने वाले हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे बलौदाबाजार भाटापारा में आयोजित भरोसे के सम्मेलन में शामिल होंगे।
महिला समृद्धि सम्मेलन में सीएम ने की घोषनाएं
आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी प्रदेश के दौरे पर रही। उन्होंने भिलाई के नगर जयंती स्टेडियम में आयोजित महिला समृद्धि सम्मेलन हिस्सा लिया। इस दौरान कार्यक्रम सीएम बघेल भी मौजूद रहे। मंच पर करीब 250 कुर्सियां लगाई गई थी। इन कुर्सियों पर पूरे कैबिनेट मंत्री के अलावा राज्य के तामम बड़े नेताओं की मौजूद रही। वहीं पूरे प्रदेश से भी आज महिलाएं इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भिलाई पहुंची।
309.56 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की घोषणा
इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने सभा को संबोधित करते हुए क्षेत्रवासियों को 309.56 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात दी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुल, ग्रामीण व शहरी इलाकों के लिए सड़कें, स्वास्थ्य अधोसंरचनाओं तथा स्कूल-कॉलेजों के लिए नए भवन बनाए जाने के संबंध में विकास कार्यों की घोषणा की है।
ये भी पढ़ें:
Jawan Box Office Day 14: बाहुबली 2 को पछाड़कर आगे निकली जवान की स्पीड, जानिए कितना रहा कुल कलेक्शन
Santan Saptami 2023: आज या कल, कब रखा जाएगा संतान सप्तमी का व्रत, जानें सही तिथि और कारण
रायपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, छत्तीसगढ़ चुनाव 2023, मिशन 2023, सीएम बघेल, राहुल गांधी, Raipur News, Chhattisgarh News, Chhattisgarh Election 2023, Mission 2023, CM Baghel, Rahul Gandhi,