Meeting In MP BJP Office पंचायत चुनाव पर रोक के बीच BJP की बड़ी बैठक

Meeting In MP BJP Office पंचायत चुनाव पर रोक के बीच BJP की बड़ी बैठक

भोपाल। प्रदेश भाजपा कार्यालय में बीजेपी की बड़ी बैठक चल रही है। इस बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत पूरी कैबिनेट बैठक में शामिल है। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश पदाधिकारी भी बैठक में शामिल हैं।

आगामी कार्यक्रमों पर हो रही चर्चा 

बताया जा रहा है कि पिछली बैठक में दिये निर्देश पर कितना अमल हुआ उस पर शिवप्रकाश फीडबैक लेंगे। कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी वर्ष और आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा हो रही है। बैठक में निगम मंडलों के नवनियुक्त अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को भी बुलाया गया है।

 मिशन 2023 को लेकर चर्चा

जानकारी ये भी आ रही है कि पंचायत चुनाव को लेकर चल रहे घमासान के बीच मिशन 2023 को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक है। बैठक राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री मौजूद है। इसका मुख्य उद्देश्य है की-वोटर्स को साधने के लिए बूथ विस्तारक योजना पर मंथन करना।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password