/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Lok-Sabha-Elections-2024-4.jpg)
हाइलाइट्स
लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी कांग्रेस की बड़ी बैठक आज।
सुबह 9 बजे बीजेपी की बैठक में पहुंच सकते हैं सीएम।
सुबह 11 बजे कांग्रेस में शुरू होगा मंथन।
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर आज BJP और कांग्रेस लोकसभा सींटों पर उम्मीदवारों के पैनल तैयार करने के लिए अहम बैठक करेंगी। बैठक में प्रदेश की सभी 29 सीटें जीतने की रणनीति और मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई विषयों पर चर्चा होगी।
आपको बता दें, कि बीजेपी रणनीति मत प्रतिशत बढ़ाने के साथ ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के छोटे नेताओं को पार्टी में शामिल कर आगे लाने सहित कई मुद्दों पर चर्चा करेगी। सुबह 9 बजे से शुरू होने वाली इस बैठक में सीएम मोहन यादव भी शामिल हो सकते हैं। अलग-अलग समय में होने वाली 3 बैठकों में पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष भी उपस्थित रहेंगे।
तो वहीं कांग्रेस की होने वाली इस बैठक में लोकसभा प्रभारियों, प्रदेश कमेटी के सदस्यों और लोकसभा सीटों के दावेदारों से AICC की तरफ से मध्यप्रदेश के लिए गठित स्क्रीनिंग कमेटी की चेयरपर्सन राज्यसभा सांसद रजनी पाटिल चर्चा करेंगी। साथ ही समिति के सदस्य परगत सिंह और कृष्णअलीवरु भी चर्चा करेंगे। कांग्रेस ने चुनाव लिए 3 क्लस्टर तैयार किए हैं।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1753643473486434721?s=20
BJP बैठक में होगा चुनाव का पूरा रोडमैप तैयार
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर इसके पहले सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में सभी जिलाध्यक्षों और प्रभारियों की बैठक हुई थी। आज होने वाली बीजेपी बैठक चुनाव की रणनीति बनाने को लेकर पहली बैठक है। इसमें सबसे पहले चुनाव का पूरा रोडमैप तैयार होगा। उम्मीदवारों का चयन, प्रचार आदि को लेकर चर्चा के बाद समय सीमा तय की जाएगी।
बैठक में बीएल संतोष और संगठन के अन्य बड़े पदाधिकारियों के द्वारा यह संकेत मिल सकते हैं, कि प्रत्याशियों की पहली सूची कब आएगी। साथ ही विभिन्न मोर्चा और प्रकोष्ठों को चुनाव में दायित्व तय किए जाएंगे। बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल भी शामिल होंगे।
संबंधित खबर:MP News: स्कूल में सफाईकर्मी की बजाय चौथी की छात्रा कर रही थी टॉयलेट साफ, टीचर बोलीं आगे भी कराऊंगी
इसके बाद दूसरी बैठक सुबह 10 से 12 बजे के बीज होगी। इस बैठक में लोकसभा चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी के साथ संगठन के पदाधिकारी शामिल होंगे। जनता के बीच पहुंचने के लिए चलाए जा रहे अभियानों की समीक्षा और नए अभियानों की दिशा तय की जाएगी। इसमें गांव चलो अभियान और लाभार्थी संपर्क अभियान के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा शामिल है।
इसके बाद होने वाली तीसरी बैठक में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में उभरते नेतृत्व को पार्टी का बैनर दिए जाएंगे। जिससे छोटे स्तर पर भी नया नेतृत्व तैयार हो सकें। इस बैठक में सबसे ज्यादा जोर पंचायत प्रतिनिधियों को पार्टी से जोड़कर उन्हें आगे लाने का रहेगा।
कांग्रेस संभावित प्रत्याशियों के नाम पर करेगी मंथन
कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक सुबह 11 बजे होगी। यह बैठक स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष रजनी पाटिल की अध्यक्षता में होगी। बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी शामिल होंगे। बैठक में लोकसभा चुनाव में संभावित प्रत्याशियों के नाम पर मंथन होगा।
संबंधित खबर:Lok Sabha Elections 2024: बस्तर में कांग्रेस पर हावी रहेगी बीजेपी? ऐसे रोमांच हुई चुनावी जंग
आपको बता दें, कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, राजस्थान, दमन और दीव, दिल्ली, दादरा के साथ नागर हवेली की स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरपर्सन रजनी पाटिल को बनाया गया है। स्क्रीनिंग कमेटी उम्मीदवारों के पैनल में से सिंगल नाम तय कर केंद्रीय चुनाव समिति CEC को सौंपेगी।
जहां उम्मीदवारों के नाम इस महीने के आखिरी तक तय कर दिए जाएंगे। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद तीनों राज्यों में कांग्रेस नेतृत्व ने सभी बड़े नेताओं को चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है। उन्हें 5-5 सीटों के विकल्प दिए गए हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें