/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/gy666666666666666666.jpg)
Bhopal: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी भोपाल से आ रही है। खबर है कि सीएम हाउस में बीजेपी की बड़ी बैठक हो रही है। सीएम शिवराज की अध्यक्षता में हो रही बैठक में करीब 3 मंत्रियों के होने की जानकारी सामने आ रही है। वहीं बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद है।
बताया जा रहा है कि संघ ने आगामी 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम शिवराज सरकार के साथ रिपोर्ट सौंपी है। जिन विधानसभा सीटों को संघ ने डेंजर जोन घोषित किया है उन पर बीजेपी अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए बैठक आयोजित की गई है। सूत्रों की मानें तो विधानसभा चुनाव को लेकर तीन चरणों में बैठक आयोजित होगी।
पहले चरण के तहत हो रही बैठक में कैबिनेट मंत्री इंदर सिंह परमार, मोहन यादव, भरत कुशवाह पहंचे है। हालांकि गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और मीना सिंह को भी बैठक में शामिल होना था, लेकिन कुछ निजी कारणों से वे बैठक में शामिल नहीं हो पाए। बताया जा रहा है कि सर्वे, कामकाज और रिपोर्ट के आधार पर चुनाव को लेकर बीजेपी अपनी आगे की रणनीति तैयार कर रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें