Patna: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गुरूवार की सुबह वह हर रोज की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, तभी तेजी से एक बाइक सवार मुख्यमंत्री के बेहद करीब आ गए।
यह भी पढ़ें… Asian Games 2023: 10000 दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने वाले धावक, जाने कैसे पाया मुकाम
बता दें कि एक अणे मार्ग स्थित सीएम आवास से सर्कुलर रोड स्थित सर्कुलर हाउसिंग की ओर पैदल जा रहे थे। इस दौरान एक अज्ञात बाइकर सुरक्षा घेरा तोड़कर नीतीश कुमारके बेहद करीब पहुंच गया। हालांकि, नीतीश कुमार समय रहते सड़क से फुटपाथ पर चले गए।
पुलिस ने बाइक चालक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं, घटना के बाद एसएसजी (विशेष सुरक्षा समूह) के कमांडेंट और पटना के एसएसपी (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक) को मुख्यमंत्री आवास पर तलब किया गया है।
यह पहली बार नहीं है जब सीएम की सुरक्षा में चूक हुई है, इससे पहले भी नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक की घटनाएं सामने आ चुकी है। बता दें कि पटना में बाइकर्स गैंग का आतंक बढ़ता जा रहा है। आए दिन तेजी से गाड़ी चला रहे बाइकर्स सड़क पर दिख जाते है। कई बाइकर्स गैंग तो चेन स्नेचिंग की घटना को भी अंजाम दे देते है।
यह भी पढ़ें…
क्या आप हेम्प हार्ट्स के पोषण मूल्य और स्वास्थ्य लाभ के बारे में जानते हैं?
Tamannaah Bhatia-Vijay Verma: अब एक्टर विजय ने तोड़ी चुप्पी, रिलेशनशिप पर कही ये बात
Longest day of Year: कितने घंटे का होता है साल का सबसे बड़ा दिन, 21 जून को परछाई छोड़ेगी आपका साथ