Shivraj Singh Chouhan: सीएम शिवराज विधानसभा चुनाव से पहले लगातार जनता को सौगात दे रहे हैं। चुनाव से पहले सीएम शिवराज सभी वर्ग को खुश करने में जुटे हुए हैं।
इसी को देखते हुए सीएम शिवराज ने कैबिनेट बैठक बुलाई, जिसमें कई प्रस्तावों पर चर्चा हुई और अहम फैसले लिए गए। इस कैबिनेट बैठक में शिवराज ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया।
गुना में खुलेगा मेडिकल कॉलेज
सीएम शिवराज ने गुना को लेकर एक बड़ा एलान किया। उन्होंने गुना की जनता को सौगात देते हुए ऐलान किया कि गुना नगर पालिका को नगर निगम का दर्जा दिया जाएगा।
सीएम शिवराज यहीं नहीं रुके, उन्होंने एक और बड़ा ऐलान किया और कहा कि गुना में एक मेडिकल कॉलेज भी खोलेंगे।
लाडली बहना को 450 रुपए में सिलेंडर
इस कैबिनेट बैठक में शिवराज ने किसानों को भी बड़ा तोहफा दिया। जिसमें किसान मित्र योजना पर मुहर लगी।
ऑटोमैटिक बिल्डिंग प्लान एप्रूवल सिस्टम को मंजूरी दी और इसके साथ ही लाडली बहना को 450 रुपए में सिलेंडर और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने का प्रस्ताव पास हुआ।
वहीं मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाने और सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि को भी मंजूरी मिली।
बारीश को देखते हुए प्रसाशन को भी दिए निर्देश
MP में 36 घंटे से बारिश जारी बारीश को लेकर भी सीएम ने चिंता जताई। मध्य प्रदेश में बड़वानी, खरगोन, धार, अलीराजपुर और खंडवा जिले में लगातार हो रही बारिश पर सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने संबंधित जिला प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा, “सारी टीम में अलर्ट पर रहे और लोगों के फंसे होने की सूचना पर क्विक रिस्पॉन्स करें।
इसी के साथ मुख्यमंत्री चौहान ने अति वृष्टि एवं नर्मदा नदी के बढ़ते जल स्तर के कारण फंसे हुए लोगों को तुरंत रेस्क्यू करने के निर्देश दिए।
संबंधित जिलों की एसडीआरएफ टीम भी अलर्ट पर है और सूचना मिलने पर जिला प्रशासन के साथ समन्वय कर पहुंचने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री चौहान निरंतर संबंधित सभी जिला प्रशासन के संपर्क में है।
ये भी पढ़ें:
कमल नाथ का बड़ा बयान, भोपाल में ‘इंडिया’ गठबंधन की अक्टूबर रैली रद्द, जानें पूरी खबर
Indore: हादसों और जाम की सड़क बनी नेमावर रोड़, एसोसिएशन ने सांसद शंकर लालवानी के साथ की बैठक
Chhattisgarh: साजा विधानसभा के 29 गाँव बाढ़ की चपेट में, इतने लोगों का किया रेस्क्यू, जानें पूरी खबर
MP Election 2023: सांची में आसान नहीं कांग्रेस-बीजेपी की राह, जानिए यहां के चुनावी समीकरण
mp news, shivraj singh chouhan, bjp, guna news, ladli behna yojna