MP NEWS: पिछले लंबे समय से जबलपुर और गोंदिया के बीच ट्रेन चलने को लेकर इंतजार कर रहे आम जनता का इंतजार आज खत्म हो गया। आखिरकार नॉर्दन सेंट्रल रेलवे ने आज से जबलपुर से गोंदिया तक चलने वाली ट्रेन की शुरुआत कर दी है। आज जबलपुर राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मिक और सांसद राकेश सिंह ने आज ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर अपने गंतव्य के लिए रवाना किया।
बता दें कि 10 डिब्बों वाली यह अनारक्षित ट्रेन जबलपुर से होकर गोंदिया पहुंचेगी। आज पहले दिन 300 लोगों ने इस ट्रेन का सफर किया। सांसद राकेश सिंह का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर स्टेशनों तक का चेहरा ही बदल दिया है। आज देश में आधुनिक ट्रेनें सरपट दौड़ रही है।
![jabalpur-gondia train](https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/04/Screenshot-2023-04-17-165138.jpg)
जानें ट्रेन की समय सारिणी
बता दें कि जबलपुर-गोंदिया पैसेंजर ट्रेन (05173) रोजाना जबलपुर से 6 बजे खुलकर दोपहर 1-30 बजे गोंदिया पहुंचेगी। वहीं गोंदिया से गाड़ी संख्या 05714 ट्रेन दोपहर 3 बजकर 20 मिनट खुलेगी जो कि रात 12 बजकर 10 मिनट पर जबलपुर पहुंचेगी। इस दौरान ट्रेन कुल 26 स्टेशनों पर रूकेगी।
कोरोना के चलते ट्रेन का चलना रुक गया था
ट्रेन को हरी झंडी दिखाते हुए जबलपुर सांसद राकेश सिंह ने कहा, “लंबे समय से जबलपुर-गोंदिया ट्रेन की मांग यात्रियों के द्वारा की जा रहीं थी, सब कुछ हों चुका था पर कोरोना के चलते ट्रेन के चलना रुक गया था। ऐसे में अब आज से रेल प्रशासन ने इस ट्रेन को चलाने की अनुमति देकर हजारों यात्रियों को राहत दी है। “
Point Blank Range: क्या है ‘पॉइंट ब्लैंक रेंज’, जिससे अतीक अहमद को मारी गई गोली
इसके साथ ही सांसद राकेश सिंह ने कहा कि इस ट्रेन के शुरू होने आशा,अपेक्षा और विश्वास को पंख लगे है, यात्री खुश गईं है कि इस ट्रेन के शुरू होने से लोगों को काफ़ी राहत मिलेगी।