Advertisment

Bihar: बिहार के विक्रम का बड़ा कारनामा, नेशनल पोकर सीरीज इंडिया का बना चैंपियन

नेशनल पोकर सीरीज इंडिया के इस साल खेले गए तीसरे सीजन में बिहार के विक्रम मिश्रा ने बाजी मार ली है। बता दें कि...

author-image
Bansal News
Bihar: बिहार के विक्रम का बड़ा कारनामा, नेशनल पोकर सीरीज इंडिया का बना चैंपियन

Bihar: नेशनल पोकर सीरीज इंडिया के इस साल खेले गए तीसरे सीजन में बिहार के विक्रम मिश्रा ने बाजी मार ली है। बिहार के दरभंगा का रहने वाला 26 साल का विक्रम अब USA के लॉस वेगास में होने वाले र्ल्‍ड सीरीज ऑफ पोकर में भारत को रेप्रेजेंट करेंगे।

Advertisment

बता दें कि विक्रम ने नेशनल पोकर सीरीज इंडिया में तीन गोल्‍ड मेडल्‍स और दो सिल्‍वर मेडल्‍स की टैली के साथ जीत दर्ज की है। इस दौरान उन्होंने कुल 40 पॉइंट्स हासिलए और मेडल लीडरबोर्ड पर टॉप किया।

यह भी पढ़ें... The Kerala Story Controversy: मदास हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत, फिल्म को मिली हरी झंडी

पेशे से इंजीनियर है विक्रम

बता दें कि विक्रम पेशे से इंजीनियर हैं और 2015 से पोकर खेल रहे हैं। शुरूआत में वह अपने दोस्‍तों के साथ खेला कर‍ते थे और धीरे-धीरे इस गेम में उनकी रुचि बढ़ती गई और फिर उन्होंने आखिरकर ऑनलाइन एग्रीगेटर्स के साथ इसे पेशेवर के तौर पर अपनाया और अपने जुनून को अगले स्‍तर पर ले गये। नेशनल पोकर सीरीज इंडिया में विक्रम की उप‍लब्धि ने बिहार के कई पोकर खिलाड़ियों को अपने जुनून में आगे बढ़ने और जीत का लक्ष्‍य रखने के लिये प्रेरित किया है।

Advertisment

[caption id="attachment_215883" align="alignnone" width="1047"]champion of National Poker Series India बिहार के विक्रम नेशनल पोकर सीरीज इंडिया का बना चैंपियन[/caption]

देश का प्रतिनिधित्‍व करना हमेशा गर्व की बात होती है

पोकर के लिये अपनी भावनाएं समझाते हुए विक्रम ने कहा, “मैं लास वेगास की वर्ल्‍ड सीरीज ऑफ पोकर में भारत का प्रतिनिधित्‍व करने को लेकर उत्‍साहित हूँ। उच्‍चतम स्‍तर पर देश का प्रतिनिधित्‍व करना हमेशा गर्व की बात होती है। किसी भी दूसरे खेल की तरह, पोकर में कुशलता, समर्पण और कड़ी मेहनत चाहिये होती है, ताकि पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर धाक जमाई जा सके। इसमें न सिर्फ रणनीतिक कुशलताएं चाहिये, बल्कि एक समय में लगातार जीतने के लिये दिमाग पर काबू भी चाहिये। पिछले 3-4 वर्षों में लोगों ने इसे लंबे समय में एक स्किल गेम के तौर पर पहचानना आरंभ कर दिया है।”

यह भी पढ़ें... Kohli-Gambhir Controversy: विराट को मिला टीम का साथ, फ्रेंचाइजी ने लिया बड़ा फैसला

Advertisment

अवार्ड्स नाइट 6 मई को नई दिल्‍ली में आयोजित होगी

नेशनल पोकर सीरीज इंडिया अवार्ड्स नाइट 6 मई को नई दिल्‍ली में आयोजित होगी, जिसमें विक्रम जैसे विजेताओं की सफलता को सराहा जाएगा। इस आयोजन में कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्‍सी और संगीतकार ऋत्विज़ सहित कई लोकप्रिय हस्तियों के शिरकत करने की उम्‍मीद है।सीमा को लगातार बढ़ाने के लिये दूसरों को प्रेरित कर रहे हैं।

बता दें कि नेशनल पोकर सीरीज इंडिया देश के सबसे प्रतिष्ठित पोकर टूर्नामेंट्स में से एक है। 2021 में शुरूआत के बाद से नेशनल पोकर सीरीज पोकर के भारतीय नायकों को बढ़ावा दे रहा है। नेशनल पोकर सीरीज ने पोकर को देश के कोने-कोने में लोकप्रिय बनाने में भी बड़ा योगदान दिया है।

Bihar Vikram National Poker Series India
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें