Advertisment

Big Discount on Cars: फोर व्हीलर पर 3.25 लाख तक का डिस्काउंट; इस तारीख तक है मौका! जानें किस गाड़ी पर मिल रही कितनी छूट!

Big Discount on Cars: रजिस्ट्रेशन शुल्क में छूट मिलने से लोगों को नई गाड़ी खरीदने पर सवा तीन लाख तक का फायदा मिलेगा।

author-image
Rahul Sharma
Big Discount on Cars: फोर व्हीलर पर 3.25 लाख तक का डिस्काउंट; इस तारीख तक है मौका! जानें किस गाड़ी पर मिल रही कितनी छूट!

Big Discount on Cars: क्या आप गाड़ी खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह समय आपके लिये काफी फायदे का हो सकता है। गाड़ियों पर 30 हजार से लेकर 3.25 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

Advertisment

ये डिस्काउंट (Big Discount on Cars) आपको कब तक मिलेगा और कहां से इतनी भारी छूट पर आप आपने सपनों की कार खरीदकर घर ला सकते हैं। इस खबर में हम आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे।

   डीलर इससे ज्यादा का भी दे सकता है आपको फायदा

खास बात ये है कि हम आपको जो गाड़ी के प्राइज में डिस्काउंट (Big Discount on Cars) बता रहे हैं ये तो आपको मिलेंगी ही।

इसके अलावा डीलर अपनी ओर से आपको कंपनी की ओर से जो आफर मिलते हैं वह देकर भारी भरकम छूट दे सकते हैं।

Advertisment

   मॉडल के हिसाब से अलग-अलग होंगे डिस्काउंट

Four-Wheeler-Big-Discount-hyundai-toyota

आपको बता दें कि खबर में सेलेक्टेड कंपनी के टॉप सेलिंग मॉडल के जो डिस्काउंट (Big Discount on Cars) दिये गए हैं, वह गाड़ी के मेन्युअल ट्रांसमीशन में टॉप वेरियेंट के हिसाब से दिये गए हैं।

गाड़ियों के मॉडल के हिसाब से यह डिस्काउंट की राशि अलग-अलग होगी।

   दो से सवा तीन लाख तक इन कारों पर डिस्काउंट

publive-image

टोयोटा फॉर्च्यूनर, इनोवा और टाटा की हैरियर जैसी प्रीमियम सेक्टर की गाड़ियों पर दो से सवा तीन लाख रुपये तक का भारी डिस्काउंट (Big Discount on Cars) मिलेगा।

   एक से सवा लाख के बीच इन गाड़ियों पर छूट

Four-Wheeler-Big-Discount-kia-nexa

महिंद्रा कंपनी की स्कॉर्पियो और थार के साथ ही कीया कंपनी की सेल्टॉस डीजल पर आपको एक से सवा लाख तक का डिस्काउंट (Big Discount on Cars) मिल सकता है।

Advertisment

   सबसे ज्यादा बिकने वाली इन गाड़ियों पर ये डिस्काउंट

Four-Wheeler-Big-Discount-hyundai

कीया कंपनी के सेल्टॉस पेट्रोल, महिंद्रा की बुलेरो, सुजूकी नेक्सा की बलेनो और ग्रेंड विटारा, सुजूकी की स्विफ्ट और ब्रेजा, ह्यूंडई की ग्रांड आई-10 निआस, वेन्यू और क्रेटा, टाटा कंपनी की ​टियागो और नेक्सॉन के साथ ही होंडा कंपनी की अमेज और होंडा सिटी जैसी कारों पर एक लाख रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट (Big Discount on Cars) मिल रहा है।

   अब जानें कहां मिलेगा ये डिस्काउंट

Four-Wheeler-Big-Discount-tata-1

मोहन कैबिनेट ने हाल ही में फैसला लिया है कि ग्वालियर की तरह ही उज्जैन व्यापार मेले से गाड़ी खरीदने पर आरटीओ टैक्स (RTO Tax) पर 50 फीसदी की छूट मिलेगी।

टॉप सेलिंग गाड़ियों पर जो डिस्काउंट (Big Discount on Cars) की राशि दी गई है वह RTO Tax में 50 प्रतिशत छूट के हिसाब से ही है। इसके अलावा डीलर अपनी ओर से कंपनी से मिलने वाला डिस्काउंट भी आपको आफर कर सकता है।

Advertisment

   गाड़ी खरीदने का कब कर सकते हैं प्लान

Four-Wheeler-Big-Discount-honda

1 मार्च से उज्जैन व्यापार मेला लग रहा है। जब तक यह मेला संचालित होगा। यहां से गाड़ी खरीदने पर आरटीओ टैक्स में 50 प्रतिशत तक की छूट (Big Discount on Cars) मिलेगी।

जो गाड़ी के मॉडल के हिसाब से 30 हजार से लेकर सवा तीन लाख रुपये तक हो सकती है। भारत में रहने वाला कोई भी व्यक्ति यहां से गाड़ी खरीद सकता है।

   आपको कैसे मिलेगा डिस्काउंट का लाभ

Four-Wheeler-Big-Discount-maruti-suzuki-1

उज्जैन व्यापार मेले से गाड़ी खरीदने पर आपको पहले टैक्स का पूरा पैसा जमा करना होगा। आरटीओ रजिस्ट्रेशन होने के बाद जब 50 फीसदी राशि वापस आएगी तो डीलर आपको यह चेक या आरटीजीएस के माध्यम से वापस करेगा। इसके लिये डीलर आपको पहले एक एकनॉलेजमेंट यानी एक तरह की रसीद देगा।

   सिर्फ इन गाड़ियों पर मिलेगा डिस्काउंट

Four-Wheeler-Big-Discount-kia

इस भारी डिस्काउंट (Big Discount on Cars) का फायदा लेने का आपने यदि मन बना लिया है तो कुछ चीजें और स्पष्ट कर देते हैं। इस डिस्काउंट का फायदा आपको तब ही मिलेगा जब आप उज्जैन मेले से ही गाड़ी खरीदें।

यानी जरूरी नहीं कि सभी कंपनी की गाड़ी पर आपको ये डिस्काउंट मिले। डिस्काउंट सिर्फ उन कंपनियों की गाड़ी पर ही मिलेगा जो मेले में अपना आउटलेट लगाएंगी।

   मन बनाने से पहले ये भी जान लें

उज्जैन मेले से गाड़ी लेने पर आपको उज्जैन पासिंग यानी MP13 नंबर ही एलॉट होगा। इसमें कहीं कोई च्वाइस का आप्शन नहीं रहेगा।

डिस्काउंट (Big Discount on Cars) भी सिर्फ उन ही गाड़ियों पर मिलेगा जो मेले अवधि के दौरान खरीदी जाएगी। वेटिंग वाली गाड़ियों या सिर्फ बुकिंग करने भर से इस छूट का कोई लाभ नहीं मिलेगा।

50 percent discount in vehicle registration fees discount on cars four wheeler big discount mp cabinet decision offer on cars ujjain trade fair
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें