रायपुर। CG Dulha-Dulhan Murder Case छत्तीसगढ़ के मोतीनगर में हुए दूल्हा-दुल्हन मर्डर केस में पुलिस ने सोमवार को बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। एएसपी अभिषेक माहेश्वरी ने कहा है कि इस हत्याकंड में तीसरे व्यक्ति का हाथ नहीं है। दोनों के द्वारा एक-दूसरे की हत्या करने आशंका जताई जा रही है। हालांकि, अभी पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। इसके बाद ही नार्को टेस्ट किए जाने पर विचार किया जाएगा। दुल्हन के परिजन ने दूल्हे के परिजनों का नार्को टेस्ट कराए जाने की मांग की है।
नए सिरे से शुरू की थी जांच
bride-groom murder case दरअसल, दूल्हा – दुल्हन हत्याकांड के मामले में शुक्रवार को दुल्हन के परिवार वालों द्वारा किए गए प्रदर्शन के बाद दूसरे दिन ही पुलिस ने मामले की जांच नए सिरे से शुरू कर दी थी। जांच की दिशा बदलते हुए पुलिस ने मामले से जुड़े सभी लोगों से नए सिरे से पूछताछ शुरू की थी। शनिवार के दिन दूल्हे के परिवार वालों के लिए टिकरापारा थाना में बुलाया गया। यहां उनसे करीब 3 घंटे तक पूछताछ की गई। इस दौरान दूल्हे के परिवार वालों ने पुलिस से कहा है कि उन्हें नार्को टेस्ट करवाने में कोई परेशानी नहीं है।
टिकरापारा थाना का घेराव किया था
बता दें कि दुल्हन कहकशां के परिजन शुक्रवार को टिकरापारा थाना का घेराव करने पहुंचे थे। परिजनों ने आरोप लगाया था कि 20 दिन बीत जाने के बाद भी हत्या की गुत्थी पुलिस नहीं सुलझा पाई है। हत्या की जांच में हो रही देरी के कारण दुल्हन के परिजन नाराज हैं। घटना की सच्चाई सामने लाने की मांग भी उन्होंने पुलिस से की। कहकशां के परिजन अलसम के घर वालों पर हत्या किए जाने का आरोप लगा रहे हैं। साथ ही लड़के के पूरे परिवार पर एफआईआर दर्ज़ किए जाने की मांग भी की जा रही है।
निकाह और मर्डर मिस्ट्री
दरअसल, छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में हुए लव, निकाह और मर्डर मिस्ट्री में पुलिस की जांच अब तक पूरी नहीं हो सकी है। एक बंद कमरे में 21 फरवरी को रिसेप्शन से पहले दूल्हा- दुल्हन के खून से लतपथ मिले शवों के मामले में टिकरापारा थाना पुलिस अब भी जांच में जुटी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुलिस का दावा है कि असलम ने पहले कहकशां की हत्या की, फिर खुद आत्महत्या कर ली।
असलम और कहकशां बानो की मौत
जानकारी के अनुसार पुलिस ने अब तक हत्या का केस भी दर्ज नहीं किया है। उधर कपड़ों में निशान न होने की वजह से डॉक्टर भी पीएम में करने में उलझे हुए हैं, जिसके चलते पीएम रिपोर्ट भी अटकी हुई है। दुल्हन के शरीर पर 40 तो दूल्हे शरीर पर 32 बार चाकुओं के गहरे घाव थे। बता दें कि 24 साल के असलम ने राजातालाब इलाके की रहने वाली कहकशां बानो से 19 फरवरी को निकाह किया था। 21 फरवरी को शहर के शास्त्री बाजार के सीरत मैदान में पार्टी की तैयारियां जारी थीं, लेकिन बृज नगर स्थित मकान के कमरे में यह घटना हो गई। कहकशां राजातालाब इलाके की रहने वाली थी।