CG News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बनते ही विष्णुदेव साय ने गुरुवार को कैबिनेट की पहली बैठक ली। इस बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बड़े फैसले लिए हैं।
साथ ही जनता को आश्वस्त किया कि वह सबकी भलाई के लिए काम करेंगे। जिसमें निगम-मंडल, कुष्ठ रोग से निपटने के संबंध में निर्देश दिए गए हैं।
निगम-मंडल, आयोग में राजनीतिक नियुक्तियां रद्द
छत्तीसगढ़ में निगम मंडल आयोग में राजनीतिक नियुक्तियों को समाप्त करने के निर्देश दिए हैं । सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस सन्दर्भ में आदेश जारी कर दिए हैं।
बता दें सरकार ने निगम मंडल आयोग में पुरानी नियुक्तियां समाप्त कर दी हैं और इसकी सूचना समस्त विभाग और सचिवों को पत्र के माध्यम से दी गई है।
‘कुष्ठ के खिलाफ युद्ध’ अभियान चलाने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बड़ा ऐलान किया हैं। इसमें 108 एम्बुलेंस सेवा व्यवस्था को दुरुस्त करने, ‘कुष्ठ के विरुद्ध युद्ध’ अभियान चलाने और मानसिक रोगियों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश को कुष्ठ रोग से मुक्त करने के तत्काल प्रभाव से निर्देश दिए हैं.साथ ही प्रदेश में सड़कों पर विचरण करते मानसिक रोगियों के कल्याण हेतु तत्काल कदम उठाने के निर्देश जारी हुए हैं।
इसके अलावा जगदलपुर, बिलासपुर में सुपर-स्पेशलिटी हॉस्पिटल फरवरी तक पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं.जिसका उद्घाटन मार्च महीने स्वयं प्रधानमंत्री करेंगे।
मरीज़ों को केवल लिखी जाएं जेनेरिक दवाइयां
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय स्वास्थ अधिकारियों को 108 एम्बुलेंस सेवा सुविधा दूरस्त करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जेनेरिक दवाइयों को लेकर मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश की
मरीज़ों को केवल जेनेरिक दवाईयां लिखी जाएं।
जो सभी स्वास्थ केन्द्रों में उपलब्ध होना चाहिए।
ये भी पढ़ें:
Ratlam News:अस्पताल में लेडी डॉक्टर पर भड़के विधायक, मरीज को इलाज नहीं मिलने पर आया गुस्सा
MP News: छोटी दुकान, बड़ा बिल! सतना में मोबाईल रिपेयरिंग की दुकान का साढ़े 19 लाख रुपए आया बिल
MP News: भोपाल और उज्जैन में दिखा CM के आदेश का प्रभाव, धार्मिक स्थलों से हटाए लाउडस्पीकर