Advertisment

Telangana Muslim Washermen: तेलंगाना सरकार का बड़ा फैसला, मुस्लिम धोबियों को मुफ्त बिजली देगी सरकार

हैदराबाद। तेलंगाना की सरकार ने मुस्लिम समुदाय के धोबियों को मुफ्त बिजली योजना का लाभ देने का फैसला किया है।

author-image
Bansal news
Electricity Bill in Bhopal: बिजली उपभोक्‍ताओं को अब SMS के जरिए मिलेंगे बिल, कंपनी ने ठगों से सावधान रहने के बताये तरीके

हैदराबाद। तेलंगाना की सरकार ने मुस्लिम समुदाय के धोबियों को मुफ्त बिजली योजना का लाभ देने का फैसला किया है। बता दें कि यह लाभ पहले पिछड़े वर्ग के धोबियों को भी दिया जाता था। यह आदेश कांग्रेस पार्टी की गृह ज्योति योजना के तहत हर महीने 200 यूनिट मुफ्त बिजली की गारंटी के एलान के बाद आया है।

Advertisment

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि हैदराबाद से सांसद और AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि मुस्लिम धोबियों को भी पिछड़े वर्ग की तरह मुफ्त बिजली दी जानी चाहिए।

पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने जारी की थी विज्ञप्ति

मंगलवार को जारी एक आधिकरिक विज्ञप्ति में इस बारे में जानकारी देते हुए कहा गया कि पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने पिछड़ी जाति के धोबियों के लिए धोबी घाटों और कपड़े धोने की दुकानों पर प्रति माह 250 यूनिट तक मुफ्त बिजली सप्लई की योजना लागू की है।

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘सरकार पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में G.O.Ms.No.02, पिछड़ा वर्ग कल्याण (डी) विभाग, दिनांक 04.04.2021 के माध्यम से धोबी घाटों, कपड़े धोने की दुकानों आदि के लिए बीसी जाति धोबी वॉशरमैन के लिए हर महीने 250 यूनिट तक मुफ्त बिजली सप्लाई की योजना लागू कर रही है।’

Advertisment

चुनावों को देखते हुए सरकार ने लिया ये फैसला

मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के इस आदेश को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है। विपक्षी दलों का आरोप है कि चंद्रशेखर राव ने चुनावों को देखते हुए ये घोषणा की है। तेलंगाना सरकार के इस आदेश के पीछे कांग्रेस की 'गृह ज्योति योजना' को माना जा रहा है जिसके तहत पार्टी ने सत्ता में आने पर हर महीने 200 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा किया है।

सूबे में इस साल के अंत तक चुनाव होने हैं और माना जा रहा है कि यहां बीजेपी, बीआरएस और कांग्रेस में त्रिकोणीय मुकाबला होगा। यही वजह है कि तेलंगाना में वादों और घोषणाओं का दौर शुरू हो चुका है।

ये भी पढ़ें:

Weather Update Today: UP के 30 जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Advertisment

Indian Railway: रेलवे प्लेटफार्म पर सेल्फी लेने पर लगेगा भारी जुर्माना, यहां जानें क्या है प्रावधान

Nadi Utsav: दिल्ली में चौथा ‘नदी उत्सव’, यमुना तट पर इस दिन किया जाएगा आयोजित

Virtual Autism Risk: क्या आपका बच्चा भी वर्चुअल ऑटिज्म का शिकार, इन तरीकों से करें बचाव

Advertisment

Dog Virus in Human: इंसानों में कुत्तों से फैल रहा ये रहस्यमयी वायरस, जानें वैज्ञानिकों ने क्या कहा?

Aaj Ka Panchang: गुरूवार को रहेगा प्रीति योग, अनुराधा नक्षत्र, किस दिशा में यात्रा करने से मिलेगी सफलता

तेलंगाना asaduddin owaisi Telangana News Telangana Hindi News Telangana Election Telangana Free Electricity Telangana Muslim Washermen तेलंगाना चुनाव तेलंगाना मुफ्त बिजली तेलंगाना मुस्लिम धोबी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें