Advertisment

MP News: शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, 2.87 लाख शिक्षकों को क्रमोन्नति वेतनमान का मिलेगा लाभ, आदेश जारी

स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश भोपाल। चुनावी साल में शिवराज सरकार प्रदेश के 2 लाख 87 हजार शिक्षकों को बड़ा तोहफा देने जा रही है।

author-image
Agnesh Parashar
MP News: शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, 2.87 लाख शिक्षकों को क्रमोन्नति वेतनमान का मिलेगा लाभ, आदेश जारी

भोपाल। स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश भोपाल। चुनावी साल में शिवराज सरकार प्रदेश के 2 लाख 87 हजार शिक्षकों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। स्कूल शिक्षा विभाग के शुक्रवार को जारी आदेश के मुताबिक शिक्षकों को क्रमोन्नति वेतनमान का लाभ मिलने जा रहा है। शिक्षा विभाग में 12, 24 और 30 साल की सेवा कर चुके शिक्षकों को इसका लाभ दिया जाएगा।

Advertisment

12, 24 और 30 साल की सेवा पूरी करने वालो को लाभ

वहीं इसकी अवधि की गणना 1 जुलाई 2018 से की जाएगी इन 2 लाख 87 हजार शिक्षकों में प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए क्रमोन्नति वेतनमान तय कर दिया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश के मुताबिक 12, 24 और 30 साल की सेवा पूरी कर चुके शिक्षकों को क्रमोन्नत वेतनमान का लाभ मिलेगा।

प्राथमिक शिक्षकों को इतना मिलेगा ग्रेड पे

प्राथमिक शिक्षक, प्राथमिक शिक्षक (खेल), प्राथमिक शिक्षक (संगीत- गायन और वादन), प्राथमिक शिक्षक (संगीत- नृत्य), प्राथमिक शिक्षक (विज्ञान), प्राथमिक शिक्षक (आईटी) को 6वें वेतनमान में 5200-20200 ग्रेड पे 2400 को 12 साल में पहली क्रमोन्नति पर 9300-34800 ग्रेड पे 3200 रुपए मिलेगा। इन्हें 24 साल की सेवा पूरी करने पर 9300-34800 ग्रेड पे 3800 और 30 साल की सेवा पूरी करने पर 9300-34800 ग्रेड पे 4200 रुपए दिया जाएगा।

लेवल 6 को शिक्षकों के लिए की गई यह व्यवस्था

इसी तरह 7वें वेतनमान में नियुक्ति वेतनमान लेवल 6 (25300-80500), 12 साल की सेवा पूरी करने पर लेवल 6 (32800-103600), 24 साल की सेवा पूरी करने पर लेवल (36200-114800), 30 साल की सेवा पूरी होने पर लेवल 10 में 42700-135100 रुपए का वेतनमान दिया जाएगा।

Advertisment

माध्यमिक शिक्षकों के लिए यह वेतनमान

माध्यमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक (खेल), माध्यमिक शिक्षक संगीत (गायन और वादन) को छठवें वेतनमान में 9300-34800 ग्रेड पे 3200 दिया जाएगा। 12 साल की सेवा पूरी करने पर इन्हें 9300-34800 ग्रेड पे 3600 और 24 साल की सेवा पूरी होने पर 9300-34800 ग्रेड पे 4200 जबकि 30 साल की सेवा पूरी करने पर 15600-39100 ग्रेड पे 6600 दिया जाएगा।

इसी संवर्ग के शिक्षकों को सातवें वेतनमान में नियुक्ति पर लेवल 6 में 32600-103600, 12 साल की सेवा पूरी होने पर लेवल 9 में 36200 से 114800, 24 साल की सेवा पूरी होने पर लेवल 10 में 42700-135100 रुपए और 30 साल की सेवा पूर्ण होने पर लेवल 13 में 67300-206900 वेतन दिया जाएगा। सभी संवर्ग के लिए सेवा अवधि की गणना एक जुलाई 2018 से मान्य होगी।

लेवल 9 शिक्षकों को इतना मिलेगा ग्रेड पे

स्कूल शिक्षा विभाग के जारी आदेश के मुताबिक, उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए भी 6वें और 7वें वेतनमान के आधार पर वेतन तय किए गए हैं। इस संवर्ग में लेवल 9 शिक्षकों को नियुक्ति तारीख से 36200-114800 रुपए ग्रेड पे मिलेगा। 10 साल की सेवा में प्रथम लेवल 10 के लिए 42700-135100 रुपए जबकि 20 साल में द्वितीय वेतनमान पर 56100 से 177500 रुपए का वेतनमान मिलेगा।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

2000 Rupees Note: 2000 रुपए के नोट बदलने का आखिरी दिन आज, जानिए नही बदल पाए तो क्या होगा

Tiger 3 Trailer: 16 अक्टूबर को ट्रेलर लॉन्च से पहले बोले एक्टर सलमान, क्या रख सकते है फिल्म से उम्मीद

MP Weather Update: हवाओं का रुख बढ़ाएगा रात का तापमान, आगे कैसा होगा मौसम

Advertisment

Anti-Terror Conference 2023: ‘टेरर फंडिंग-ट्रेंड्स एंड काउंटर मेजर्स’ विषय पर चर्चा, NIA द्वारा आयोजित सम्मेलन का हुआ समापन

High Court: राजस्व रिकार्ड से हटेगा नोएडा अथॉरिटी का नाम, किसानों का होगा दर्ज

bhopal news MP news मप्र न्यूज भोपाल न्यूज़ mp government teacher Education Department Bhopal MP Teacher Grade Pay Promotion to teachers मप्र शिक्षक ग्रेड पे मप्र सरकारी शिक्षक शिक्षकों को क्रमोन्नति शिक्षा विभाग भोपाल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें