Chhattisgarh Doctors NPA List: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की पहल पर स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। अब आमजन शासकीय चिकित्सा शिक्षा महाविद्यालयों के चिकित्सकों और चिकित्सा शिक्षकों की नॉन प्रैक्टिसिंग एलाउंस (NPA) प्राप्त करने वाली सूची को ऑनलाइन देख सकेंगे।
यह सुविधा चिकित्सा शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.cgdme.in पर उपलब्ध कराई गई है, जिससे जनता को पारदर्शिता और जानकारी प्राप्त करने में आसानी होगी।
यह भी पढ़ें- Chhattisgarh News: मंत्रालय ने किया 3 अधिकारियों का निलंबन आदेश जारी, नगर पालिका के पूर्व CMO से लेकर ये नाम शामिल
आम जन को मिलेगी जानकारी (Chhattisgarh Doctors NPA List)
यह उल्लेखनीय है कि ऐसे चिकित्सक और चिकित्सा शिक्षक, जो निजी प्रैक्टिस नहीं करते हैं। उन्हें शासन द्वारा वेतन के साथ नॉन प्रैक्टिसिंग एलाउंस (NPA) भी दिया जाता है, हालांकि एनपीए प्राप्त करने के बाद निजी प्रैक्टिस करना नियमों के विरुद्ध है और इस पर प्रतिबंध है।
स्वास्थ्य विभाग ने जनहित को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है, ताकि मरीजों और आम नागरिकों को यह जानकारी आसानी से मिल सके कि किस चिकित्सक से परामर्श लिया जा सकता है। इस पहल का उद्देश्य चिकित्सा सेवाओं में पारदर्शिता बढ़ाना और जनता को सटीक जानकारी मिल सके।
देखें पूरी लिस्ट (Chhattisgarh Doctors NPA List)
all-collegs-npa-ki-jankari-1247207_compressed (1)
यह भी पढ़ें- Chhattisgarh IPS Transfer: गरियाबंद के SSP अमित कांबले बने कांकेर के DIG, 2019 बैच के IPS को बनाया नया SP