Advertisment

CG में चिकित्सा शिक्षा विभाग का बड़ा निर्णय: CM साय के निर्देश पर सार्वजनिक हुई NPA लेने वाले डॉक्‍टरों की सूची

Chhattisgarh Doctors NPA List: छत्‍तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की पहल पर स्वास्थ्य विभाग

author-image
Aman jain
Chhattisgarh Doctors NPA List

Chhattisgarh Doctors NPA List

Chhattisgarh Doctors NPA List: छत्‍तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की पहल पर स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। अब आमजन शासकीय चिकित्सा शिक्षा महाविद्यालयों के चिकित्सकों और चिकित्सा शिक्षकों की नॉन प्रैक्टिसिंग एलाउंस (NPA) प्राप्त करने वाली सूची को ऑनलाइन देख सकेंगे।

Advertisment

यह सुविधा चिकित्सा शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.cgdme.in पर उपलब्ध कराई गई है, जिससे जनता को पारदर्शिता और जानकारी प्राप्त करने में आसानी होगी।

यह भी पढ़ें- Chhattisgarh News: मंत्रालय ने किया 3 अधिकारियों का निलंबन आदेश जारी, नगर पालिका के पूर्व CMO से लेकर ये नाम शामिल

आम जन को मिलेगी जानकारी (Chhattisgarh Doctors NPA List)

यह उल्लेखनीय है कि ऐसे चिकित्सक और चिकित्सा शिक्षक, जो निजी प्रैक्टिस नहीं करते हैं। उन्हें शासन द्वारा वेतन के साथ नॉन प्रैक्टिसिंग एलाउंस (NPA) भी दिया जाता है, हालांकि एनपीए प्राप्त करने के बाद निजी प्रैक्टिस करना नियमों के विरुद्ध है और इस पर प्रतिबंध है।

Advertisment

publive-image

स्वास्थ्य विभाग ने जनहित को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है, ताकि मरीजों और आम नागरिकों को यह जानकारी आसानी से मिल सके कि किस चिकित्सक से परामर्श लिया जा सकता है। इस पहल का उद्देश्य चिकित्सा सेवाओं में पारदर्शिता बढ़ाना और जनता को सटीक जानकारी मिल सके।

publive-image

देखें पूरी लिस्‍ट (Chhattisgarh Doctors NPA List)

all-collegs-npa-ki-jankari-1247207_compressed (1)

यह भी पढ़ें- Chhattisgarh IPS Transfer: गरियाबंद के SSP अमित कांबले बने कांकेर के DIG, 2019 बैच के IPS को बनाया नया SP

chhattisgarh news CG latest news CG hindi news CG news cm sai cg big new s Ratanpur Bilaspur breaking news latest news Medical Education Department in Chhattisgarh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें