Advertisment

Sharab Chhudaane ki Dava: वैज्ञानिकों का दावा, से एक दवा छुड़वा देती है शराब की लत

Sharab Chhudaane ki Dava: वैज्ञानिकों का दावा, से एक दवा छुड़वा देती है शराब की लत Big claim of scientists a medicine gets rid of alcohol addiction vkj

author-image
deepak
Sharab Chhudaane ki Dava: वैज्ञानिकों का दावा, से एक दवा छुड़वा देती है शराब की लत

Sharab Chhudaane ki Dava: भारत समेत दुनियाभर में शराब पीने वालों की कमी नहीं हैं। कई तो ऐसे है जिन्हें शराब पीने की लत लग चुकी है। इस नए साल पर तो शराब पीने वालों ने तो रिकॉर्ड तोड़ दिया था। शराब इंसान के शरीर को नुकसान ही नही पहुंची बल्कि शराब इंसान से अपराध और घरेलू हिंसा भी करा देती है। जिस घर का इंसान शराब का आदी है उसे उसके परिजन शराब छुड़वाने के लिए कई जतन करते है लेकिन शराबी, शराब की लत नहीं छोड़ पाता है, लेकिन ऐसे लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई हैं। एक शोध में शराब की लत छुड़ाने की एक कारगार दवा मिल गई है। वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि इस दवा के सेवन से शराबी, शराब पीने की आदत को मजबूर होकर छोड़ देता है।

Advertisment

किसने किया यह शोध?

एक रिपोर्ट के अनुसार यह शोध Oregon Health and Science University और अन्य संस्थाओं के शोधकर्ताओं द्वारा अमेरिका में किया गया। शोधकर्ता भी शराब की लत छुड़ाने वाली इस दवा का असर देखकर चौंक गए थे। शोधकर्ताओं का दावा है कि इस दवा के सेवन से शराब की लत छूट जाती है। उसका शराब पीने का मन नहीं करता है। शोधकर्ताओं ने पहले इसका जानवरों पर प्रयोग किया और कारगार भी साबित हुआ।

कौनसी है ये दवा?

शोध के मुताबिक, एप्रेमिलास्ट एफडीए से प्रमाणित एंटी-इंफ्लामेटरी ड्रग है। जिसे सोरायसिस के इलाज में इस्तेमाल किया जाता है। यह दवा सोरायसिस से होने वाली आर्थराइटिस को भी सही करने में मदद करती है। इस दवा से हैवी ड्रिंकर्स को लत से छुटकारा पाने में मदद मिल सकती है। शोधकर्ताओं के अनुसार यह दवा nucleus accumbens की गतिविधि को बढ़ा देती है। यह दिमाग का वो हिस्सा होता है, जो शराब के सेवन को नियंत्रित करने में मदद करता है।

दवा कर देती है शराब कंट्रोल

शोधकर्ताओं के अनुसार शराब छुड़ाने वाली ये दवा एल्कोहॉल की इच्छा को कम कर देती है। उदहारण के लिए जो लोग दिन में 5 पेग शराब पीते है, तो ऐसे लोगोंं को यह दवा दी जाए तो वो दिन में 2 पेज से ज्यादा शराब का सेवन नही करेंगे। ऐसे में शराब की आदत को छोड़ा जा सकता हैं।

Advertisment
sharab ki lat se kaise chhutkara paye sharab chudane ke upay sarab chhudane ke upay sarab chhudane ki medicine sharab chhudaane ki dava sharab chhudaane ki dava bataen sharab chhudane ke ki achuk dawai sharab chhudane ke tarike sharab chhudane ki dawai sharab chhurane ki dva
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें