सागर/दमोह से मनीष तिवारी। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दमोह जिले में हिंदू छात्राओं को स्कूल में हिजाब पहनाए जाने के मामले में नाराजगी जताई है और कलेक्टर को उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं। दरअसल, दमोह में संचालित गंगा जमुना हायर सेकेंडरी स्कूल प्रबंधन पर छात्राओं को हिजाब पहनाने का आरोप लगा है। साथ ही छात्राओं के परिजनों ने दावा किया है कि 6th क्लास के बाद यहां हिजाब पहनना ही पड़ता है। साथ ही महिला शिक्षिकाओं को हिन्दू से मुस्लिम बनाए जाने के आरोप भी लगाए गए हैं।
परीक्षा परिणाम के पोस्टर से चला पता
यहां छात्राओं के परीक्षा परिणाम का एक पोस्टर लगा था, जिसमें हिंदू छात्राएं भी हिजाब पहने दिख रही हैं। इस मामले ने सांप्रदायिक रूप ले लिया है। बुधवार को हिंदूवादी संगठनों ने ज्ञापन सौंपकर करवाई की मांग की है, तो वहीं केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि इसके पीछे गंदी मानसिकता और सोच है।
दमोह के गंगा-जमुना स्कूल का मामला
बता दें कि दमोह के गंगा-जमुना स्कूल के मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर के लिए जांच के निर्देश दिए हैं। यहां स्कूल प्रबंधन पर हिंदू छात्राओं को भी हिजाब पहनाने और स्कूल पर धर्मांतरण का आरोप लगाया है। तीन महिला टीचर का धर्म परवर्तन भी कराए जाने की बात सामने आ रही है।
जानकारी के मुताबिक यहां धर्म बदलने पर स्कूल में प्राथमिकता दी जाती है। वहीं बच्चियों को जबरदस्ती हिजाब पहनाया जाता है। स्कूल की फंडिंग पर भी सवाल उठाए गए हैं। स्थानीय लोगों ने की स्कूल फंड की जांच कराए जाने की मांग की है।
अभिभावकों ने किया दावा
बंसल न्यूज ने जब मामले की पड़ताल की तो स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कई गंभीर आरोप सामने आए। जहां एक ओर स्कूल प्रबंधन हिजाब के कंपलसरी होने की बात को खारिज कर रहा है, तो वहीं कुछ अभिभावकों दावा कर रहे हैं कि स्कूल में 6th क्लास के बाद हिजाब पहनना ही पड़ता है। वहीं बजरंग दल के दमोह के पदाधिकारियों ने जांच पर सवाल उठाते हुए और भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
आरोपः महिला शिक्षिकाओं को हिन्दू से मुस्लिम बनाया गया
उनका दावा है कि स्कूल में स्टाफ में ज़्यादातर ऐसी महिला शिक्षिका हैं जो पहले हिन्दू थीं और मुस्लिम से शादी कर वह मुस्लिम बन गईं और उन्हें इस स्कूल में प्राथमिकता से नौकरी दी गई। यहां तक कि मामले में धर्मांतरण से लेकर लव ज़िहाद तक से जोड़ा जा रहा है और इसे केरल स्टोरी का ही एक रूप बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें-
MP News: पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बोला हमला
Jabalpur News: कोर्ट मैरिज के बाद शादी के लिए छपवाया कार्ड हुआ वायरल, धर्मांतरण पर हिंदू संगठन नाराज