Points Table IPL 2023: 8 अप्रैल को आईपीएल 2023 में 2 मुकाबले खेले गए। असम में खेले गए राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबले में राजस्थान ने 57 रन से अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली। वहीं शनिवार शाम को दूसरा मुकाबला चेन्नई और मुंबई के बीच खेला गया। जहां चेन्नई के शेरों ने एकतरफा मुकाबला में मुंबई को 7 विकेट से हरा दिया। शाम के दोनों मैचों के परिणाम के बाद पॉइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल देखने को मिला।
राजस्थान ने हासिल किया टॉप स्थान
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 8 अप्रैल को मिली 57 रन की विशाल जीत के बाद राजस्थान ने अंत तालिका में टॉप स्थान हासिल कर लिया है। राजस्थान के 4 अंक हैं और उसका नेट रन रेट सबसे बेहतर है। आईपीएल 2023 में खेले 3 मुकाबलों में राजस्थान ने 2 में जीत दर्ज की जबकि 1 में हार का सामना करना पड़ा है। IPL 2023 में अपने ओपनर मुकाबले में राजस्थान ने हैदराबाद को 72 रन रौंद दिया था। हालांकि दूसरे मैच में पंजाब किंग्स के हाथों 5 रन से हार झेलनी पड़ी थी। वहीं शनिवार को दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में राजस्थान ने 57 रन से जीत दर्ज की।
सीएसके ने बनाई टॉप -4 में जगह
आईपीएल 2023 के ओपनिंग मुकाबले में चेन्नई को गुजरात टाइटंस के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। जिसके बाद चेन्नई की टीम अंक तालिका में नीचे चली गई थी। हालांकि अपने दूसरे मैच में लखनऊ को 12 रन से हराने के बाद चेन्नई ने 6वां स्थान हासिल किया। जबकि 8 अप्रैल को मुंबई इंडियंस को हराने के बाद धोनी की टीम ने टॉप – 4 में जगह बना ली है। चेन्नई सुपरकिंग्स पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है।
FIFA Ranking: फीफा ने जारी किया रैंकिंग, भारत ने लगाई 5 स्थान की छलांग
वहीं अंक तालिक में अन्य टीमों की बात करें तो राजस्थान के बाद 4 अंक के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स दूसरे नंबर पर है। 4 अंक के साथ ही गुजरात टाइटंस तीसरे नंबर पर है। चार अंक के साथ चेन्नई चौथे, पंजाब किंग्स 4 पॉइंट्स के साथ पांचवें, कोलकाता नाइट राइडर्स 2 अंक के साथ छठे और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 2 अंक के साथ सातवें नंबर पर है।