/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/kamalnath-5.jpg)
भोपाल। एमपी कांग्रेस द्वारा विधानसभा चुनाव (mp congress media vibhag) की तैयारियों को लेकर जुट गई है ऐसे में पार्टी कोई रिस्क नहीं उठाना चाहती। एमपी कांग्रेस में आज बड़ा बदलाव हुआ। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग में नियुक्तियां की गई हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सभी को "हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं" दी है।
Congress Social Media Cell: कमलनाथ ने फिर की बड़ी कार्रवाई, आदेश हुआ जारी, जानें क्या है मामला
[caption id="attachment_208166" align="alignnone" width="654"]/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/04/MP-CONGESS-2-422x559.jpg)
Big change in mp congress media vibhag[/caption]
[caption id="attachment_208176" align="alignnone" width="1066"]
MP Congress kk mishra[/caption]
मप्र कांग्रेस मीडिया विभाग अध्यक्ष के. के. मिश्रा ने आदेश जारी करते हुए लिखा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर मप्र कांग्रेस के मीडिया विभाग में निम्नलिखित कांग्रेसजनों की नियुक्ति की गई है।
मप्र कांग्रेस मीडिया विभाग उपाध्यक्ष :-
1. अवनीश बुंदेला- उपाध्यक्ष (भोपाल)
2. संतोष सिंह गौतम - उपाध्यक्ष (इंदौर)
3. आर.पी. सिंह उपाध्यक्ष (ग्वालियर)
मप्र कांग्रेस कमेटी में प्रदेश प्रवक्ता :-
4. शहरयार खन - प्रवक्ता (भोपाल)
5.प्रवीण धौलपुरे प्रवक्ता (भोपाल )
6. नीलाभ शुक्ला प्रवक्ता (इंदौर)
7.अमीनुल खान सूरी - प्रवक्ता (इंदौर)
मप्र कांग्रेस कमेटी में संभागीय प्रवक्ता :-
8. अमित चौरसिया - संभागीय प्रवक्ता (इंदौर)
9. शिवम शुक्ला - संभागीय प्रवक्ता (सिंगरौली)
MP Board 5th-8th Exam 2023: 5वीं का गणित का पेपर 15 व 8वीं का संस्कृत का पेपर 17 अप्रैल को होगा
तत्काल प्रभाव से भंग किया गया था
इसके पहले Congress Social Media Cell कांग्रेस पार्टी लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई की थी। प्रदेश कांग्रेस अघ्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई की गई थी। प्रदेश कांग्रेस अघ्यक्ष कमलनाथ के निर्देश के मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया विभाग की ज़िला रैंकिंग प्रणाली में लगातार ख़राब प्रदर्शन करने पर सतना, सागर, अनूपपुर एवं रायसेन जिले की सोशल मीडिया इकाई को तत्काल प्रभाव से भंग किया गया था।
[caption id="attachment_207716" align="alignnone" width="1003"]
MP Congress[/caption]
PCB: 30 लाख डॉलर का नुकसान उठाने को तैयार, पीसीबी चीफ का बड़ा बयान
चार पार्टियों के बीच मुकाबला
तीनों पार्टियों ने प्रदेश में अपनी जमीन मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन आपको बता दें कि इस बार के विधानसभा चुनाव में तीन पार्टियां नहीं बल्कि चार पार्टियों के बीच मुकाबला होने वाला है।
एमपी होगा चार पार्टियों में मुकाबला
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला होगा, लेकिन आम आदमी पार्टी के साथ साथ अब चौथे मोर्चे ने भी दम भरना शुरू कर दिया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें