/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/etgedgb54.jpg)
Comedian Raju srivastav: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव कुछ दिन से बीमार हैं। वो दिल्ली के AIIMS में वेंटीलेटर पर है।शनिवार को उनके हालात में कुछ सुधार देखने को मिला। डॉक्टर्स का कहना है कि उनका ब्रेन रेस्पोंड नही कर रहा है पर हार्ट और पल्स ठीक से काम कर रहे हैं।
राजू श्रीवास्तव के परिवार वालों ने जानकारी दी की अमिताभ बच्चन ने राजू को एक वॉइस नोट भेजा जिसमे वो राजू को मोटिवेट करते दिखे। वे कह रहे थे- राजू उठो, बस बहुत हुआ', अभी बहुत काम करना है।" बिग बी का यह जेस्चर देख उनके परिवार वाले काफी खुश हुए।
राजू का ब्रेन रेस्पोंड नहीं कर रहा हैं। ऐसे में डॉक्टर्स ने सलाह दी थी की अगर कोई प्रिय व्यक्ति आवाज दे तो शायद वो रेस्पॉन्ड करे।आपको बता दे की राजू अमिताभ बच्चन को अपना आदर्श मानते हैं। उनके परिवार ने उनके बोलकर मैसेज बजने को कहा ताकि वो उन्हे सुना सके। बिग बी ने काफी ऑडियो मैसेज भेजे।
परिवार की अपील
शनिवार की सुबह राजू के न रहने की खबर आई थी। इस बात पर परिवार ने न कर दिया।पत्नी शिखा ने परिवार के साथ दिल्ली के एक गुरुद्वारे में अरदास की। परिवार ने सोशल मीडिया पर फैल रही फेक न्यूज पर ध्यान न देने की अपील की है।
राजू श्रीवास्तव को बुधवार को हार्ट अटैक के बाद AIIMS में भर्ती करवाया गया।बुधवार को जब उनकी तीसरी बार एंजियोप्लास्टी की गई तो 100% ब्लॉकिंग मिला।जब शुक्रवार को उनकी उंगलियों और शोल्डर में मूवमेंट हुई तो डॉक्टर ने यह अच्छा संक्रेत बताया। डॉक्टर्स ने परिवार को अगले 2 दिन पॉजिटिव उम्मीद रखने को कहा है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें