Advertisment

Comedian Raju srivastav: होश में लाने केलिए सुनाई बिग बी की आवाज, पाइप से दिया जा रहा खाना

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव कुछ दिन से बीमार हैं। वो दिल्ली के AIIMS में वेंटीलेटर पर है।शनिवार को उनके हालात में कुछ सुधार देखने को मिला।

author-image
Bansal News
Comedian Raju srivastav: होश में लाने केलिए सुनाई बिग बी की आवाज, पाइप से दिया जा रहा खाना

Comedian Raju srivastav: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव कुछ दिन से बीमार हैं। वो दिल्ली के AIIMS में वेंटीलेटर पर है।शनिवार को उनके हालात में कुछ सुधार देखने को मिला। डॉक्टर्स का कहना है कि उनका ब्रेन रेस्पोंड नही कर रहा है पर हार्ट और पल्स ठीक से काम कर रहे हैं।

Advertisment

राजू श्रीवास्तव के परिवार वालों ने जानकारी दी की अमिताभ बच्चन ने राजू को एक वॉइस नोट भेजा जिसमे वो राजू को मोटिवेट करते दिखे। वे कह रहे थे- राजू उठो, बस बहुत हुआ', अभी बहुत काम करना है।" बिग बी का यह जेस्चर देख उनके परिवार वाले काफी खुश हुए।

राजू का ब्रेन रेस्पोंड नहीं कर रहा हैं। ऐसे में डॉक्टर्स ने सलाह दी थी की अगर कोई प्रिय व्यक्ति आवाज दे तो शायद वो रेस्पॉन्ड करे।आपको बता दे की राजू अमिताभ बच्चन को अपना आदर्श मानते हैं। उनके परिवार ने उनके बोलकर मैसेज बजने को कहा ताकि वो उन्हे सुना सके। बिग बी ने काफी ऑडियो मैसेज भेजे।

परिवार की अपील

शनिवार की सुबह राजू के न रहने की खबर आई थी। इस बात पर परिवार ने न कर दिया।पत्नी शिखा ने परिवार के साथ दिल्ली के एक गुरुद्वारे में अरदास की। परिवार ने सोशल मीडिया पर फैल रही फेक न्यूज पर ध्यान न देने की अपील की है।

Advertisment

राजू श्रीवास्तव को बुधवार को हार्ट अटैक के बाद AIIMS में भर्ती करवाया गया।बुधवार को जब उनकी तीसरी बार एंजियोप्लास्टी  की गई तो 100% ब्लॉकिंग मिला।जब शुक्रवार को उनकी उंगलियों और शोल्डर में मूवमेंट हुई तो डॉक्टर ने यह अच्छा संक्रेत बताया। डॉक्टर्स ने परिवार को अगले 2 दिन पॉजिटिव उम्मीद रखने को कहा है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें