Advertisment

BIG BREAKING: हिमाचल में कांग्रेस में मचा घमासान ! 18 विधायकों के गायब ​होने की बातें आई सामने

author-image
Bansal News
BIG BREAKING: हिमाचल में कांग्रेस में मचा घमासान ! 18 विधायकों के गायब ​होने की बातें आई सामने

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने बहुमत के आंकड़े को पार कर चुकी हो, लेकिन सरकार बनाने में एक बार फिर पेंच फसता हुआ नज़र आ रहा है। चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर पहले ही खीचतान मची हुई थी। इस पर अब जो खबरें निकल कर आ रही है उसके बाद तो कांग्रेस में राजनैतिक भूचाल मच चुका है। जो खबरें निकल कर सामने आ रही है उसके अनुसार सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ 18 MLA के गायब होने की जानकारी मिल रही है।

Advertisment

हिमाचल विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपने मुख्यमंत्री पद के दावेदार की घोषणा नहीं की थी ।चुनाव जीतने के बाद से यह सवाल उठा रहा था कि आखिर अब किसको सीएम की कुर्सी दी जाएगी। अब इस पर और पेच फसता नजर आ रहा है ।कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता सुक्खू उनके 18 विधायक के साथ गायब होने की खबर आ रही है ।

कांग्रेस को इस बात का पहले से ही अंदेशा था कि विधायक की तोड़फोड़ हो सकती है इसलिए कांग्रेस ने अपने विधायक दल की बैठक बुलाई थी, लेकिन विधायक दल की बैठक बुलाना उनके लिए भारी पड़ता हुआ नजर आ रहा है क्योंकि 18 विधायकों का ना पहुंचना कहीं ना कहीं एक सियासी संकट की ओर इसारा जरूर कर रहा है। हालांकि 18 विधायकों के गायब होने की बात पर किसी कांग्रेस नेता का कोई बयान अभी तक सामने नहीं आया। अब देखना होगा कि इस बात में कितनी सच्चाई है।

political news himachal himachal pradesh rajasthan political crisis himachal cm himachal election himachal pradesh election himachal assembly election 2022 Maharashtra political crisis arunachal pradesh political crisis gujarat himachal gujarat himachal election result maharashtra political crisis 2022 explained maharashtra political crisis latest news maharashtra political crisis update maharashtra political drama Political Crisis
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें